नई दिल्ली: चुनाव आयोग के आदेश के कारण बसपा प्रमुख मायावती महागठबंधन की संयुक्त रैली में शामिल नहीं हो सकेंगी. महागठबंधन की रैली आज सुबह 10 बजे आगरा में होगी. रैली को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह संबोधित करेंगे. चुनाव आयोग ने मायावती को सांप्रदायिक बयान देने के कारण आज सुबह 6 बजे से अगले 48 घंटे तक किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोक दिया है. उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोक दल के बीच गठबंधन हुआ है.


मायावती पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक लगाई है. मायावती ने रात में ही प्रेस कांफ्रेस की और कहा कि मुझे मूलभूत अधिकार से वंचित किया जा रहा है, वो भी बिना सुनवाई के, बिना साक्ष्य के.. सीडी मुहैया कराए बगैर. संविधान के मुताबिक किसी को भी कहीं आने जाने से वंचित नहीं किया जा सकता. मुझे क्रूरतापूर्वक रोका गया है. ये निर्णय जल्दबाजी में और दबाव में लिया गया फैसला लगता है.


उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश की वजह से मैं पहले ही मिलने के लिए आई हूं. चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि हमारे भाषण को देखने के बाद उन्होंने मेरे भाषण को बेहद भड़काऊ माना है. हालांकि मैंने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया था.


बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि जब चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस भेजा था तब उस नोटिस में ये आरोप नहीं था कि मैंने भड़काऊ भाषण दिया था. कारण बताओ नोटिस में सिर्फ किसी समाज के नाम पर वोट मंगने की बात कही गई थी.


उन्होंने कहा कि अपने जवाब में मैंने साफ किया था कि मैंने किसी जाति धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगा था, मैंने सिर्फ मुस्लिम समाज के लोगों से कहा था कि उन्हें रिश्तेदारों नातेदारों के चक्कर में न पड़कर अपना वोट गठबंधन को देना चाहिए.


मायावती ने कहा कि मैंने किसी तरह से धार्मिक भावना को भड़काने का काम नहीं किया है. मैंने अपने जवाब में कहा कि मुझे सीडी उपलब्ध नहीं कराई गई है. मैंने पूरे भाषण को सुनने का आग्रह किया था. आज मेरी बातों को नज़रंदाज़ करके मुझ पर 2 दिन के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया गया है.


यूपी: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के शर्मनाक बोल, मुस्लिम संस्कृति पर उठाए सवाल


यूपी: विवादित बयानों पर घिरे आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज, चुनाव आयोग ने लगाया 72 घंटे का प्रतिबंध


योगी ने सिर्फ अपने आराध्य का नाम लिया है, प्रतिबंध हटाए निर्वाचन आयोग- बीजेपी


यूपी: बीजेपी ने 7 और उम्मीदवार घोषित किए, गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन 

बीजेपी ने जूताकांड से विवादों में आए शरद त्रिपाठी का टिकट कटा