Lok Sabha Election 2019: 16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के साथ अगले चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव की तारीखों को एलान होने से पहले तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके ने गठबंधन को लेकर बड़ा एलान किया है. एआईएडीएमके का कहना है कि अगर दूसरी पार्टियां अकेले चुनाव लडेंगी, तो वह भी बिना किसी गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरेगी.


राज्य के उप मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता पनीरसेल्वम ने ये बयान विधानसभा में बजट पेश करते हुए दिया. इससे पहले खबरें आई थीं कि एआईएडीएमके राज्य में डीएमके-कांग्रेस का सामना करने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है.


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पनीरसेल्वम ने कहा, ''पिछले कई सालों से राज्य में कांग्रेस कभी डीएमके और कभी एआईडीएमके के साथ गठबंधन करके ही बची हुई है.''


ओ पनीरसेल्वम ने कुछ दिन पहले गठबंधन के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ''हमारी पार्टी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए बात कर रही है. जैसे ही बातचीत पूरी होगी, हम इसके बारे में एलान कर देंगे.''


पार्टी के एक और दिग्गज नेता डी जयाकुमार ने भी गठबंधन की बात को स्वीकार किया थी. उनका कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब एआईएडीएमके किसी पार्टी के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है.


आपको बता दें कि 2014 का लोकसभा चुनाव एआईएडीएमके ने अकेले ही लड़ा था. राज्य की 39 सीटों में से एआईएडीएमके को 37 सीटों पर कामयाबी मिली, जबकि एनडीए के खाते में दो सीटें आई. वहीं कांग्रेस और उसकी सहयोगी डीएमके 2014 के लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई. जयललिता के निधन के बाद से ही राज्य में पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है. चुनावी सर्वक्षणों में भी एआईएडीएमके की सीटें घटने का अनुमान लगाया जा रहा है.


तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का हिस्सा बन सकती है एआईएडीएमके