Asaduddin Owaisi on Pm modi: 'मस्जिद पर चादर चढ़ाएंगे, लेकिन बच्चियों के सिर से छीन लेंगे हिजाब', असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर निशाना
असदुद्दीन औवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने मस्जिद और हिजाब के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (18 फरवरी) को महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने पार्लियामेंट में जिस बात को कहा, एक बार फिर से आपके सामने उस बात को दोहराता हूं, भारत के मुसलमान अपने आप को बिल्कुल वैसा ही महसूस कर रहे हैं जैसा हिटलर के जमाने में यहूदी करते थे.
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ख्वाजा अजमेरी की दरगाह पर नरेंद्र मोदी चादर चढ़ाते हैं, लेकिन यह कौन सी मोहब्बत है ख्वाजा अजमेरी से कि आप मस्जिद को हमसे छीनना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह कौन सी मोहब्बत है कि आप मस्जिद पर चादर तो चढ़ाएंगे, लेकिन हमारी बच्चियों के सिर से हिजाब छीन लेंगे. ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में एक 500 साल पुरानी मस्जिद को बगैर किसी नोटिस के शहीद कर दिया गया.
उच्च शिक्षा में कम हुई मुसलमान की संख्या
एआईएमआई सांसद ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी इस मुल्क के वजीरे आला बने, हायर एजुकेशन में 1 लाख 80 हजार मुसलमान शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हम देख रहे हैं ज्ञानवापी मस्जिद में क्या हो रहा है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी कहती है कि 22 जनवरी इस मुल्क का तारीखी दिन था, मैंने संसद में इस बात को रखा कि अगर 22 जनवरी तारीखी दिन था तो इसकी बुनियाद 6 दिसंबर 1992 को रखी गई.
'राइट टू रिलीजन का अधिकार छीनना चाहती है बीजेपी'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आस्था के आधार पर फैसला देकर पूरे मुल्क को यह पैगाम दे दिया कि आस्था बड़ी है और सबूतों को नहीं देखा जाएगा. उन्होंने लोगों से मस्जिदों को आबाद रखने की अपील की. उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि राइट टू रिलीजन भारत के संविधान का एक अधिकार है और बीजेपी और आरएसएस यह चाहती हैं कि यह हमसे छीन लिया जाए.
चार उम्मीदवारों को जिताने की अपील
आगामी चुनाव के लिए ओवैसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब अकोला में इलेक्शन होगा तो आप सेक्युलरिज्म को जिंदा रखिए. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की विधानसभा में एक असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील नहीं, बल्कि 50 ओवैसी और जलील होने चाहिए. असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला में लोगों से एआईएमआईएम के कम से कम 4 कैंडिडेट को लोकसभा में जिताने की अपील की.
शिवाजी महाराज जयंती की दीं शुभकामनाएं
ओवैसी ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं देते हुए पूछा कि तुम कब तक यह झूठ कहते रहोगे कि छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमान के दुश्मन थे, उनके पास 13 मुसलमान जनरल थे. अफजल खान का जब छत्रपति शिवाजी महाराज ने कत्ल किया तब मुसलमान उनका बॉडीगार्ड था.
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे लोकप्रिय PM के खिताब पर फिर नरेंद्र मोदी का कब्जा, सर्वे में अटल-इंदिरा-मनमोहन सब छूटे पीछे