नई दिल्ली: AIMIM नेता और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी को चौकीदारी का इतना ही शौक है तो चौकीदारी की टोपी और गले में सीटी मैं पहनाऊंगा.


तेलंगाना के चंद्रायनगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''मैंने ट्वीटर पर चौकीदार नरेंद्र मोदी देखा. चौकीदार लगाना है तो पासपोर्ट में और आधार कार्ड में भी चौकीदार लगाओ. चायवाला और पकौड़ेवाला पीएम नहीं चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''मोदी कभी चाय वाला बन जाते हैं तो कभी फकीर बन जाते हैं. कभी नालों से गैस निकालते हैं.''





आपको बता दें कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 18 मार्च को हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था. इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है. अकबरुद्दीन ओवैसी अपने भाई के लिए प्रचार में जुटे हैं.


हैदराबाद: अकबरुद्दीन की बदजुबानी, पीएम के लिए कहा- इतनी बार चायवाला बोलूंगा कि कान से पीप बहने लगेगा