Lok Sabha First Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) को शुरू हो गया. सत्र का पहला दिन ही काफी हंगामेदार रहा. सभी विपक्षी सांसद अपने साथ संविधान की एक प्रति लेकर पहुंचे थे. इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान अखिलेश यादव के साथ सदन में पहुंचे सांसद ने खींचा. एक हाथ में संविधान की प्रति लिए अखिलेश यादव ने दूसरे हाथ से उत्तर प्रदेश के इस सांसद का हाथ पकड़ कर सदन के अंदर प्रवेश किया. उन्हें राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने अपने बीच में बिठाया.


दरअसल, ये वो सांसद है जिसने बीजेपी को बहुत गहरा जख्म दिया है, जिसका नाम अवधेश प्रसाद है, जो पहली बार फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे हैं. इस बीच अवधेश प्रसाद आज केंद्र बिंदु बने रहे. वहीं, सदन के अंदर भी अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने उन्हें अपने साथ पहली पंक्ति में बिठाया था.



जब संसद के अंदर प्रवेश से पहले अखिलेश यादव सपा के सांसदों के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. इस दौरान वहां पीछे से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी आ जाते हैं, जिसके बाद अखिलेश यादव सभी सपा सांसदों को एक तरफ कर मल्लिकार्जुन खरगे से बात करते हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने सोनिया गांधी से उन्होंने कहा कि ये हैं अयोध्या के नए सांसद अवधेश प्रसाद सिंह. इस दौरान वे उनका नाम नहीं लेते हैं, लेकिन हाथों से अवधेश प्रसाद सिंह की ओर इशारा कर देते हैं.


फैजाबाद के देवतुल्य मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा- अवधेश प्रसाद


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान फैजाबाद (अयोध्या) सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं फैजाबाद के देवतुल्य मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. हमारे एजेंडे अब तय होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास अयोध्या के लिए अच्छी योजनाएं हैं.


जानिए कौन है अवधेश प्रसाद?


फैजाबाद (अयोध्या) की इस सीट ने देशभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जहां बीजेपी से इस सीट को छीनने वाले समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद सिंह की चर्चा हो रही है. ऐसा करने वाले वह इकलौते नेता हैं. जो महज 21 साल की उम्र से ही राजनीति में एक्टिव हो गए थे. साथ ही देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय क्रांति दल में भी वह रह चुके हैं. 1974 में अयोध्या की सोहावल विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था.


इसके अलावा सपा सांसद अवधेश प्रसाद के परिवार में न ही पत्नी है और न ही भाई है. फिलहाल अवधेश प्रसाद को विधानसभा में वरिष्ठ सदस्य के रूप में जाना जाता है. दलित वोट बैंक पर पकड़ होने के साथ-साथ यादव और मुस्लिम मतदाताओं का समीकरण इनके साथ है.


ये भी पढ़ें: Air India Flight Delayed: एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी, मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा