Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा में इंडिया गठबंधन का कुनबा कमजोर न पड़े इसे लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में बात बनती दिख रही है. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की उम्मीदों पर पानी फेरा और अब हरियाणा चुनाव में दोनों ही नेता किसी भी सूरत में बीजेपी को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं. इसमें सपा चीफ अखिलेश यादव ने बड़ी भूमिका निभाई है. पहले ये कहा जा रहा था कि सपा हरियाणा चुनाव लड़ने का प्लान बना रही है, लेकिन अब अखिलेश यादव के बयान ने सभी राजनीतिक अटकलों को पूर्ण विराम लगा दिया है.


हरियाणा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने दिए संकेत


बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने तो हरियाणा में 17 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान लिया था, जिसके लिए हरियाणा सपा अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने अखिलेश यादव को सारा लेखा-जोखा भी भेज दिया था. हालांकि फिर बाद में सपा चीफ ने कहा कि हरियाणा चुनाव में इंडिया गठबंधन इतिहास लिखने में सक्षम है.


अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की सक्षम पार्टी को समर्थन देने की भी बात की, जिससे एक बात तो साफ हो गया कि अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाया है. हालांकि राजनीति में कुछ भी बिना मतलब नहीं किया जाता है. इस साल उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. इसके अलावा साल 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में सपा कांग्रेस से गिव एंड टेक फॉर्मूले की उम्मीद जता रही है.


यूपी-महाराष्ट्र में अच्छी स्थिति चाहती है सपा


यूपी उपचुनाव में जहां कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 5-5 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात की थी तो वहीं अखिलेश यादव ने कहा था कि सपा अपने पांच सीटें तो जीतेगी ही, बाकी एनडीए के पांच सीटों पर भी उनकी पार्टी जीत दर्ज करेगी. हालांकि यह माना जा रहा है कि यूपी उपचुनाव में सपा कांग्रेस को 2 सीटें दे सकती है. इस उपचुनाव को यूपी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव से हाथ पीछे खींचकर अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर एक मनोवैज्ञानिक दवाब तो बना ही दिया है.


इस साल महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां सपा सीट बंटवारे में पीछे नहीं रहेगी. फिलहाल महराष्ट्र में सपा के दो विधायक हैं और पार्टी के नेताओं ने यहां की 10 सीटों के लिए दावा पेश किया है. यह माना जा रहा है कि सपा हरियाणा के बदले उत्तर प्रदेश और महराष्ट्र में अच्छी स्थिति चाहती है.


ये भी पढ़ें :  'कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला...' मंगेश यादव एनकाउंट को लेकर राहुल गांधी का योगी आदित्यनाथ पर हमला