UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में छह चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब सातवें और आखिरी चरण के लिए सात मार्च को वोट डाले जाएंगे, इसके लिए नेताओं का धुआंधार कैंपेन जारी है. इस बीच आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर वाले पर पर पलटवार किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे…''
योगी आदित्यनाथ अपनी रैलियों में लगातार बुलडोजर का जिक्र करते रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को गाजीपुर की सभा में कहा, “इसी जिले में बीजेपी के नेता की हत्या हुई. सपा ने अपराधियों के सामने घुटने टेके थे. जो सपा के समय तमंचा लहराते थे, आज वे कीड़े की तरह रेंगते हैं. व्हीलचेयर पर आज वे अपराधी जान की भीख मांगते हैं.''
सीएम योगी ने कहा, ''मैं देख रहा हूं कि मेरी सभा में बुलडोज़र भी खड़ा है. ये वही बुलडोज़र है, जिसने गाज़ीपुर को लखनऊ से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा है. इससे जो एक्सप्रेस वे बनते हैं, वो भी विकास है और जो गरीबों के पैसे पर डकैती डालता है, जब उस पर बुलडोजर चलता है, वो भी विकास है. विकास और बुलडोजर दोनों साथ काम करते हैं. इसके लिए दमदार सरकार चाहिए.”
उन्होंने रैली में बुलडोजर की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''जनपद गाजीपुर की सुशासन प्रिय जनता-जनार्दन का यह अभूतपूर्व समर्थन घनघोर राष्ट्रभक्तों की ऐतिहासिक विजय और घोर परिवारवादियों की प्रचंड पराजय का उद्घोष कर रहा है. मेरे गाजीपुर वासियों ने माफियावादियों को सिरे से नकार दिया है.''