लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में सोमवार को जहां कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, वहीं अभिनेता अक्षय कुमार का वोट ना करना लोगो को पसंद नहीं आ रहा है. देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर कई फिल्में करने वाले अक्षय ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ‘‘गैर -राजनीतिक’’ साक्षात्कार लिया था.


अक्षय कुमार के जनसम्पर्क अधिकारी से भी अभिनेता के वोट डालने संबंधी जानकारी मांगी गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अक्षय कुमार के पास भारत की नहीं बल्कि कनाडा की नागरिकता होने की खबरें भी हमेशा चर्चा में रही हैं.








हालांकि उनकी पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने जुहू में बनाए गए मतदान केन्द्र में वोट डाला, लेकिन अक्षय उनके साथ नहीं थे. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अक्षय को लेकर तमाम टिप्पणी की जा रही हैं, जिसमें उनकी देशभक्ति सहित उनकी नागरिकता के संबंध में कई कटाक्ष किए जा हैं.








आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण के लिए सोमवार को नौ राज्यों की 72 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर बड़े-बड़े सितारे भी पोलिंग बूथ पर लाइनों में खड़े दिखाई दिए.





लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंबई की जिन 6 सीटों के लिए वोटिंग हुई, उनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य सीटें शामिल हैं.





पीएम नरेंद्र मोदी का अक्षय कुमार के साथ पूरा इंटरव्यू, देखें