Lok Sabha Election 2019: 17वें लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी पंजाब में अपने पुरानी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मैदान में उतरी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ दिन पहले ही एलान किया था कि पंजाब में बीजेपी तीन और अकाली दल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी के हिस्से में जो तीन सीटें आई हैं उनमें से एक सीट गुरदासपुर है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना को बीजेपी गुरदासपुर से उम्मीदवार बना सकती है.
विनोद खन्ना के निधन से पहले इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता था. लेकिन विनोद खन्ना के निधन के बाद 2017 में हुए उप चुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने गुरदासपुर से जीत हासिल की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अमृतसर, गुरदासपुर और होशियारपुर की तीनों सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार का एलान कर सकती है.
रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी गुरदासपुर में सांसद सुनील जाखड़ को कड़ी टक्कर देने के लिए विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना या फिर उनके बेटे और अभिनेता अक्षय खन्ना को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. माना जाता है कि गुरदासपुर में विनोद खन्ना के परिवार की पकड़ काफी अच्छी है. पंजाब में फरवरी में अपनी एक रैली में पीएम मोदी ने विनोद खन्ना को याद किया था.
बीजेपी के एक नेता ने कहा है इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''अगर कविता खन्ना को कोई परेशानी नहीं है तो अक्षय खन्ना को यहां से उम्मीदवार बनाया जाएगा. अक्षय खन्ना को बॉलीवुड अभिनेता की छवि से फायदा हो सकता है और वह जाखड़ के लिए कड़ी चुनौती बनेंगे.''
हालांकि विनोद खन्ना के निधन के बाद गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार रहे स्वर्ण सिंह सलारिया एक फिर दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसके अलावा राज्य में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष रहे अश्विनी राय खन्ना भी इस सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं.
बता दें कि विनोद खन्ना ने 1998 में पहली बार गुरदासपुर का चुनाव जीता था. 1999, 2004 और 2014 में भी विनोद खन्ना इस सीट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे. 2009 में विनोद खन्न को प्रताप सिंह बाजबा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.