नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की नाराज विधायक अलका लांबा ने बुधवार को जामा मस्जिद के बाहर लोगों से पूछा कि क्या उन्हें इस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह ये इसलिए पूछ रहे हैं कि क्योंकि पार्टी के नेता उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं. बता दें कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने उन्हें पार्टी से इस्तीफा देने का ताना दिया था.


इससे पहले अलका लांबा और आप विधायक सौरभ भारद्वाज के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस देखने को मिली थी. बहस में में सौरभ भारद्वाज ने अलका लांबा को कांग्रेस में शामिल हो जाने की बात कही थी. चांदनी चौक से विधायक अल्का लांबा ने लोगों से कहा, "आम आदमी पार्टी बार-बार उनके इस्तीफे की मांग कर रही है और वह इस बारे में लोगों से राय लेना चाह रही थीं."


अलका लांबा ने कहा "मैं बीजेपी के खिलाफ लड़ रही हूं लेकिन कुछ लोग मेरे खिलाफ लड़ रहे हैं. मेरी पार्टी के लोग मुझसे बार-बार इस्तीफा देने के लिए कह रहे हैं. मैं जानना चाहती हूं कि मेरी गलती क्या है. मुझे इस्तीफा क्यों देना चाहिए? मैं चाहती हूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र चांदनी चौक के लोग तय करें कि मुझे 'आप' से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं." उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने का एक ही रास्ता है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हाथ मिला लें.


यह भी पढ़ें-


उधमपुर-श्रीनगर हाइवे पर हफ्ते में दो दिन गुजरेगा सुरक्षाबलों का काफिला, निजी गाड़ियों पर रहेगा बैन


केरल की वायनाड सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगे राहुल गांधी, प्रियंका के साथ रोड शो भी करेंगे


15 राज्यों की 374 सीटों का सर्वे: लोकसभा चुनाव में राज्यवार किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें, यहां देखें पूरी लिस्ट


देखें वीडियो-