राहुल गांधी के इस्तीफे की अटकलों को लेकर चर्चा में है CWC, जानें उसके बारे में
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के अध्यक्ष कांग्रेस के अध्यक्ष होते हैं. इस समय CWC में25 सदस्य, 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 10 आमंत्रित सदस्य हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में 2014 जैसी हार मिलने के बाद कांग्रेस आलाकमान हार के कारणों को जानने में जुटा है. इसी सिलसिले में आज कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई CWC यानि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. कांग्रेस पार्टी में केंद्रीय कार्य समिति सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है. पार्टी के किसी भी बड़े मुद्दे पर इस समिति की बैठक बुलाई जाती है और चर्चा के बाद फैसला लिया जाता है. आम जबान में इस ईकाई को कांग्रेस आलाकमान भी कहा जाता है.
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी पार्टी में कोई भी बदलाव कर सकती है. वर्किंग कमेटी बहुमत से किसी भी नेता को लेकर फैसला ले सकती है. ध्यान रहे कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने ही सीताराम केसरी को हटाकर सोनिया गांधी को अध्यक्ष मनोनीत किया था. सोनिया गांधी बाद में संगठन के चुनाव में जीत कर अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी.
CWC के अध्यक्ष पार्टी के अध्यक्ष होते हैं. इस समय CWC में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत 25 सदस्य हैं. 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 10 आमंत्रित सदस्य हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार पिछले साल जुलाई में CWC की अध्यक्षता की थी. तब उन्होंने नए और पुराने चेहरे को CWC में जगह दी थी. उन्होंने दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी को बाहर कर दिया था.
CWC के सदस्य CWC के सदस्य- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, एके एंटनी, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, केसी वेनुगोपाल, अविनाश पांडे, दीपक बाबरिया, आनंद शर्मा, ओमान चांडी, तरुण गोगोई, हरीश रावत, सिद्धारमैया, कुमारी सैलजा, मुकुल वासनिक, रघुवीर सिंह मीणा, गैखंगम, ताम्रध्व साहू, ज्योतिरादित्य सिंधिया और लुइजिन्हो फ्लेरियो.
19 स्थायी आमंत्रित सदस्य शीला दीक्षित, पी चिदंबरम, बालासाहेब थरोट, तारिक हमीद कर्रा, पीसी चाको, जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रामचंद्र, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव शंकरराव सातव, शक्ति सिंह गोहिल, गौरव गोगोई, ए चिल्ला कुमार, मीरा कुमार, सचिन राव.
10 आमंत्रित सदस्य केएच मुनियप्पा, अरुण यादव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, जी संजीवा रेड्डी, केशव चंद यादव, सुष्मिता देव, लालजी देसाई, नीरज कुंदन.