दिल्ली चुनाव: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी शाहीन बाग के मुद्दे के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. चुनाव आयोग ने वोटिंग से दो दिन पहले शाहीन बाग के सभी पांच पोलिंग बूथ को संवेदनशील कैटेगरी में रखने की जानकारी दी है. बता दें कि 15 दिसंबर से ही जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन हो रहा है.


50 दिन से चल रहा है प्रदर्शन


शाहीन बाग दिल्ली के जामिया नगर इलाके में है. शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन बिल के संसद में पास होने के तीन दिन बाद से ही आंदोलन चल रहा है. शाहीन बाग में आंदोलन करने वाले लोग मोदी सरकार से नागरिकता कानून में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा शाहीन बाग का आंदोलन एनआरसी के खिलाफ भी है.


दिल्ली चुनाव में छाया हुआ है शाहीन बाग


चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शाहीन बाग के आंदोलन के जरिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रही है. बीजेपी बार-बार आंदोलन के पीछे आम आदमी पार्टी का हाथ होने के आरोप लगा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी आंदोलन के खत्म नहीं होने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है. जामिया इलाके में शाहीन बाग के विरोध में अब तक तीन बार फायरिंग की घटना भी सामने आ चुकी है.


दिल्ली चुनाव: वोटिंग के लिए बनाए गए 13571 मतदान केंद्र, संवेदनशील कैटेगरी में 3141 पोलिंग बूथ शामिल


शाहीन बाग इलाका दिल्ली की ओखला सीट के अतंर्गत आता है. बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.


दिल्ली: चुनाव आयोग का फैसला- 100 साल के करीब 150 वोटर्स को मिलेगी बेहद खास सुविधा