दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को मात देने की कोशिशों में लगी बीजेपी ने एक बड़ा दांव चला है. दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी ने बिहार के सभी प्रमुख नेताओं के साथ-साथ छोटे नेताओं को भी दिल्ली में बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है.
बीजेपी ने विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से बिहारी नेताओं की टीम बनाई है जो घर-घर जाकर प्रचार कर रही है. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व खुद बिहारी वोटरों को लेकर बेहद सतर्क है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अमित शाह और जेपी नड्डा की सभा से भी बिहारियों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है.
बिहार बीजेपी की पूरी टीम दिल्ली में कैम्प कर रही है. लगभग बिहार बीजेपी के 40 विधायक दिल्ली में कैम्प कर रहे हैं. पार्टी का लक्ष्य दिल्ली में पूर्वांचल के अधिक से अधिक लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाने का है. मुख्य लक्ष्य बिहारी कालोनियों में लोगों से वन-टू-वन मुलाकात करने का है.
ABP Opinion Poll: जानें दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग मुद्दे से किस पार्टी को होगा फायदा?
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पिछले एक पखवाड़े से दिल्ली में जमे हैं. मंत्री मंगल पांडेय, राणा रणधीर, संजय मयूख, संजीव चौरसिया, सुशील चौधरी, राधामोहन शर्मा, संजय टाइगर, प्रेमरंजन पटेल, अमिता भूषण, पंकज कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रवीण चंद्र राय दिल्ली में पार्टी के पक्ष में सभा से लेकर जनसंपर्कअभियान में जुटे हैं. बिहार बीजेपी के सारे सांसद और प्रमुख नेता दिल्ली में पहले से ही प्रचार कर रहे हैं.
दिल्ली चुनाव: संवेदनशील कैटेगरी में रखे गए शाहीन बाग के पांचों पोलिंग बूथ
बता दें 2015 के विधानसभा चुनाव में पूर्व यूपी और बिहार से संबंध रखने वाले आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों ने जीत दर्ज की थी. दिल्ली की लगभग 20 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां बिहारी वोटर्स निर्णायक साबित हो सकते हैं.