वोट के लिए गलियों में घूम रही हैं महलों में रहने वाली!
![वोट के लिए गलियों में घूम रही हैं महलों में रहने वाली! Amarinders Granddaughter Seherinder Kaur Joins His Patiala Campaign वोट के लिए गलियों में घूम रही हैं महलों में रहने वाली!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/23133011/Patiala-grand-daughter-7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटियाला: पंजाब की चुनावी सियासत में आज एक नया रंग देखने को मिला. पंजाब के पटियाला राजघराने की राजकुमारी सहरइन्दर कौर इन दिनों दादा कैप्टन अमरिंदर के लिए वोट मांग रही हैं. सहरइन्दर कौर कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट अमरिंदर सिंह की पोती है.
21 साल की सहर पहली बार इस तरह से चुनाव प्रचार कर रही हैं. दादी परणीत कौर मानो सहर को सियासत के लिए तैयार कर रही हैं. सहरइन्दर कौर जब चुनाव कैंपेनिंग में निकलतीं हैं तो पारंपरिक कपड़े में एक सधे हुए नेता की तरह हाथ में मोबाइल होने के बावजूद हाथ जोड़कर लोगों को प्रणाम करती हैं. इसके बाद जब वे मंच पर पहुंचती हैं तो एक एक शख्स को प्रणाम करना नहीं भूलती.
सहर कहती हैं कि उनके खुद के लिए भले ही राजनीति नयी है लेकिन प्रचार से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. सहरिंदर ने चुनाव के बाद के लिए पंजाब के विकास का प्लान भी तैयार कर रखा है.
कौन हैं सहरइंदर कौर? सहरइन्दर कौर कैप्टन अरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह की बेटी हैं. 21 साल की सहर ने कोडईकनाल के स्कूल से पढ़ाई की है. दो साल से दादा के साथ सियासत सीख रही हैं. सहरइंदर कौर का इंटरनेशनल फैशन एकेडमी पेरिस में दाखिला हो चुका है. वे इसी साल के अंत में वहां आर्ट एंड मार्केंटिंग की पढ़ाई करने चली जाएंगी
राजनीति में आने की बात सहर खारिज भी नहीं करती लेकिन अभी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं. सहर इंदर को इलाके में लोग राजकुमारी कहकर ही पुकारते हैं. सहर के दादा कैप्टन अमरिंदर पटियाला के साथ साथ लंबी से भी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन सहर सिर्फ पटियाला में ही दादा के लिए वोट मांग रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)