Amethi Exit Poll Result: एग्जिट पोल ने बताया अमेठी का रिजल्ट, स्मृति ईरानी जीत रहीं या हार हो गया खुलासा
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से सभी का ध्यान अमेठी की हाई प्रोफाइल सीट पर है. बीजेपी की तरफ से यहां से स्मृति ईरानी और कांग्रेस की तरफ से केएल शर्मा मैदान में हैं.
![Amethi Exit Poll Result: एग्जिट पोल ने बताया अमेठी का रिजल्ट, स्मृति ईरानी जीत रहीं या हार हो गया खुलासा Amethi Exit Poll Result Will Smriti Irani be able to win from Amethi Congress KL Sharma Lok Sabha elections 2024 Amethi Exit Poll Result: एग्जिट पोल ने बताया अमेठी का रिजल्ट, स्मृति ईरानी जीत रहीं या हार हो गया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/1b9e73bf9cbd88feab22f3c55d86f7c11717297168157425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amethi Exit Poll Result: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान समाप्त हो गए हैं. इस बार के चुनाव में भी सभी की नजर एक बार फिर से अमेठी की हाईप्रोफाइल सीट पर टिकी हुई है. अमेठी लोकसभा सीट को नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है.
इस बार अमेठी में बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस ने केएल शर्मा को उतारा है. 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को यहां से हराया था. ऐसे में आइये जानते हैं कि इस बार जनता का रुख क्या है:
जनता ने इन मुद्दों पर दिए वोट
अमेठी के मतदाताओं ने बताया है कि इस बार उन्होंने वोट यहां के लोकल मुद्दों पर भी दिए हैं. रोजगार, मंहगाई और आवारा जानवरों का मुद्दा यहां रहा है. लोगों ने इन्ही मुद्दों के आधार पर इस बार अपना वोट दिया है.
जानें क्या स्मृति ईरानी को फिर से मिल रही है जीत
अमेठी से किस उम्मीदवार को जीत मिल रही है, इसके सवाल पर यहां की जनता का कहना है, 'अभी इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है. कांग्रेस के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने भी अपनी ताकत यहां लगाई हुई है. हर बूथ पर कहानी कुछ और रही है. ऐसे में किसी को भी एकतरफा जीत नहीं मिलने वाली है. इस बार दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. चार जून को परिणाम आने के बाद ही पता चल सकेगा.'
बता दें कि अमेठी को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. यहां से संजय गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जीत हासिल की है. 2004, 2009 और 2014 में इस सीट से जीत हासिल करके राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि 2019 के चुनाव में अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. तब बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल कल करेंगे सरेंडर, कोर्ट से लगा बड़ा झटका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)