अमेठी: नतीजों से पहले राहुल गांधी ने मानी हार, स्मृति ईरानी को दी जीत की बधाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को बधाई दी और कहा कि उम्मीद है वो अमेठी की जनता का ख्याल रखेंगी. उन्होंने अमेठी की जनता को भी धन्यवाद दिया.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में बीजेपी शानदार जीत की तरफ बढ़ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परंपरागत सीट अमेठी पर भी बीजेपी की स्मृति ईरानी लगभग 33,000 हजार वोट से आगे चल रही हैं. इस बीच राहुल गांधी ने अमेठी सीट पर हार मान ली है. उन्होंने स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को बधाई दी और कहा कि उम्मीद है वो अमेठी की जनता का ख्याल रखेंगी. राहुल ने कांग्रेस की हार स्वीकारी और कहा कि आज जनादेश का सम्मान करने का दिन है. उन्होंने अमेठी की जनता को भी धन्यवाद दिया.
Congress President Rahul Gandhi concedes defeat in Amethi, says, "I respect the decision and congratulate Smriti Irani ji." #ElectionResults2019 pic.twitter.com/Y4tIYhteXU
— ANI (@ANI) May 23, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैंने कैंपेन में कहा था कि जनता मालिक है और जनता ने आज क्लीयरली अपना मैंडेट दिया, आर्डर दिया है, डायरेक्शन दिया है. मैं नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देता हूं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि निराश-हताश नही हों. विचारधारा की लड़ाई है हम उसे जारी रखेंगे.