नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में बीजेपी शानदार जीत की तरफ बढ़ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परंपरागत सीट अमेठी पर भी बीजेपी की स्मृति ईरानी लगभग 33,000 हजार वोट से आगे चल रही हैं. इस बीच राहुल गांधी ने अमेठी सीट पर हार मान ली है. उन्होंने स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है.


प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को बधाई दी और कहा कि उम्मीद है वो अमेठी की जनता का ख्याल रखेंगी. राहुल ने कांग्रेस की हार स्वीकारी और कहा कि आज जनादेश का सम्मान करने का दिन है. उन्होंने अमेठी की जनता को भी धन्यवाद दिया.





कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैंने कैंपेन में कहा था कि जनता मालिक है और जनता ने आज क्लीयरली अपना मैंडेट दिया, आर्डर दिया है, डायरेक्शन दिया है. मैं नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देता हूं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि निराश-हताश नही हों. विचारधारा की लड़ाई है हम उसे जारी रखेंगे.