नई दिल्लीः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि एनडीए को बहुमत मिलने पर नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन महागठबंधन को अगर गलती से भी मौका मिलता है तो प्रधानमंत्री कौन होगा. सिद्धार्थ नगर से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये शाह ने कहा 'महागठबंधन वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि जनता ने यदि कमल का बटन दबाया तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन बुआ, भतीजा, राहुल बाबा बताएं कि उनका नेता कौन है?’’
शाह ने आगे कहा ‘‘मैं बताता हूं. अगर आपने इनको वोट दे दिया तो सोमवार को बहन मायावती प्रधानमंत्री होंगी. मंगलवार को शरद पवार होंगे. बुधवार को कोई और होगा. यह लोग अपने स्वार्थ, अपना भ्रष्टाचार छिपाने और अपने परिवार के कारण राजनीति में हैं.'
उन्होंने एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुये कहा '55 साल तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, एसपी, बीएसपी ने वर्षों तक उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन कभी गरीबों का भला नहीं किया. मोदी सरकार ने पांच साल में करीब सात करोड़ महिलाओं को गैस का चूल्हा, आठ करोड़ गरीबों के घर में शौचालय, 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर दिया.'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जातिवाद के जहर को समाप्त करने का यही तरीका है कि हम सब लोग एकजुट हो जायें. एकजुटता के सामने, जातिवाद फैलाने वाले कभी सफल नहीं हो सकते.
प्रधानमंत्री मोदी को थप्पड़ मारने वाली बात कहने से ममता बनर्जी ने किया इंकार
राफेल पर सुनवाई से पहले केंद्र का SC में नया हलफनामा, पुनर्विचार याचिकाएं खारिज करने की मांग की
JDU नेता की नीतीश को PM उम्मीदवार बनाने की मांग, कहा- मोदी को बहुमत नहीं मिल रहा है
राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता पर सवाल उठाने वाली याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लायक नहीं माना
राहुल का पीएम मोदी पर वार, कहा- राजीव गांधी और मेरे अलावा राफेल पर भी बोलें