Amit Shah On Delhi Elections 2025: स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर महाराष्ट्र के शिरडी में रविवार (12 जनवरी, 2025) को महाराष्ट्र बीजेपी का राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए और कर्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है.


बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा, “दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. 2024 में महाराष्ट्र में बंपर जीत से साल का अंत हुआ और दिल्ली जीतकर नए साल 2025 की शुरुआत होगी.” अधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.


‘उद्धव ठाकरे को दिखा दी जमीन’


पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, “उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ द्रोह किया था और उनको जमीन दिखाने का काम आप लोगों (बीजेपी कार्यकर्ता) ने किया.” इसके साथ ही शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में असली एनसीपी और असली शिवसेना ने चुनाव जीता है. राज्य की जनता ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया. महाराष्ट्र में वंशवाद की राजनीति, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के विश्वासघात को जनता ने खारिज कर दिया. इस चुनाव ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को उनकी असली जगह दिखा दी.”


‘इंडिया गठबंधन टूटने की कगार पर’


विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “इंडी अलायंस की क्या स्थिति है. उद्धव शिवसेना अलग चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में क्या हुआ. ममता लालू झपटाता रहे हैं. यह घमण्डी अलायंस टूटने की शुरुआत हो गई है.” वहीं, महाराष्ट्र की जनता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “लाडली बहना और किसनों को मैं विशेष धन्यवाद देता हूं.”


ये भी पढ़ें: 'चुनाव जीत कर खुश न हों, जनता सवाल पूछेगी आपने क्या किया', BJP के अधिवेशन में नितिन गडकरी ने किसे दे दी नसीहत?