अहमदाबाद में अमित शाह का रोड शो शुरू, राजनाथ सिंह, रामविलास पासवान हैं मौजूद
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं. रोड शो के बाद शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे ठीक पहले उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी सांसद रहे. मेरा सौभाग्य है कि बीजेपी मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है.
जनसभा के बाद अमित शाह रोड शो कर रहे हैं. इस रोड शो में राजनाथ सिंह, विजय रुपानी और रामविलास पासवान समेत कई नेता मौजूद हैं. वहीं जनसभा के दौरान नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सभी नामांकन दाखिल करने के दौरान भी मौजूद रहेंगे.
एनडीए के शीर्ष नेताओं की इस मौजूदगी को शाह के लिए समर्थन और गठबंधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में उनकी स्वीकार्यता के तौर पर देखा जा रहा है.
राज्यसभा सांसद अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. गांधीनगर सीट से 1998 से लगातार लालकृष्ण आडवाणी (91 साल) जीत दर्ज करते रहे हैं. पार्टी ने इसबार उन्हें टिकट नहीं दिया है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी 30 मार्च, 2019 को दोपहर 1.20 बजे गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे।
नामांकन से पूर्व माननीय अध्यक्ष जी विशाल जनसभा और रोड शो भी करेंगे। जनसभा- सुबह 9.40 बजे रोड शो- सुबह 10.40 बजे नामांकन- दोपहर 1.20 बजे pic.twitter.com/PGD7y1Qwn2 — Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) March 29, 2019
बीजेपी की गुजरात इकाई के प्रमुख जीतू वघानी ने कहा कि चार किमी लंबा रोड शो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होगा और यह घाटलोडिया इलाके में पाटीदार चौक पर संपन्न होगा. गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है.
मोदी के 15 लाख रुपये के वादे से 'NYAY योजना' का विचार आया- राहुल गांधी
सर्वे: ओडिशा में बीजेपी को मिलेगी बंपर जीत, जानें किसको कितनी सीटें मिलेंगी