गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी मैदान में हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इसी सीट पर जीत दर्ज की थी. उसके बाद मोदी मंत्री मंडल में वह गृह मंत्री बनाए गए. अपने कार्यकाल में उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे फैसले लिए हैं. इन्हीं के कार्यकाल में सीएए का नोटिफिकेशन जारी हुआ था. साल 2003 से 2010 तक अमित शाह गुजरात कैबिनेट में गृह मंत्री रह चुके हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी माने जाते हैं.