नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को बड़ी जीत मिलने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने परिवारवाद की राजनीति पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2019 के चुनाव परिणाम ने देश की राजनीति से तीन नासूर को खत्म कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि ये तीन नासूर परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण हैं.
एनडीए सांसदों को कर रहे थे संबोधित-
संसद के केंद्रीय कक्ष में एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘‘60 के दशक के बाद इस देश के लोकतंत्र को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण इन तीन नासूरों ने डसा हुआ था. हर जनादेश कहीं न कहीं परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से ग्रसित था.’’ उन्होंने कहा, "2019 के जनादेश ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को राजनीति से बाहर निकाल दिया है.
अमित शाह ने क्या कहा-
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक जनादेश है. एनडीए के 353 के साथ बीजेपी के 303 सांसदों का चुनकर आना जनता का अपार समर्थन दर्शाता है. चुनाव अभियान के समय कई सवाल उठाए जाते थे, लेकिन हमारे सभी साथियों को विश्वास था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ेंगे और एनडीए को पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा."
अमित शाह ने कहा कि जनता ने काम को स्वीकारा-
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के पांच साल के कामों को जनता ने स्वीकारा है. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के सत्ता में रहने से जनता के मन में एक विश्वास आया कि अब आतंकवाद पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जनता को ये भरोसा हुआ कि एक नेता ऐसा आया है जो आतंकवादियों के घर में घुसकर कार्रवाई कर सकता है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "कश्मीर से कन्याकुमारी और कामाख्या से कच्छ तक जनता ने मोदी के समर्थन में मतदान किया है. चुनाव प्रक्रिया के समय देश में हर जगह मोदी की सुनामी दिखाई देती थी, इस सुनामी ने विपक्षी पार्टियों को ध्वस्त कर दिया है.
राष्ट्रपति ने मोदी को नियुक्त किया नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, पीएम ने दिया ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ नारा
कांग्रेस ‘अध्यक्ष’ राहुल गांधी का रिपोर्ट कार्ड, जानें अपने कार्यकाल में कहां-कहां जीते, कहां-कहां हारे
आप की गौतम गंभीर को नसीहत, कहा- उम्मीद है जीतने के बाद लोगों से मिलेंगे नए सांसद