अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का जबर्दस्त समर्थन हासिल है. शाह ने गुजरात से ‘मेरा परिवार- बीजेपी परिवार’ अभियान शुरू करते हुए कहा कि भारत के वैश्विक महाशक्ति बनने के लिए आम चुनाव एक महत्वपूर्ण कदम है.


शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं देश में घूमता हूं... मैं देख सकता हूं कि लोग चट्टान की तरह मोदी के साथ खड़े हैं और उनकी आंखों में समर्थन देखा जा सकता है.’’ उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘महागठबंधन केवल राज्य स्तर के नेताओं से बना है. इससे बीजेपी की चुनावी संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा.’’


साथ ही उन्होंने कहा, ''बीजेपी के कार्यकर्ता महागठबंधन को लेकर सवाल पूछते हैं कि क्या होगा? मैं उनसे कहता हूं कि महागठबंधन के डर को दिल से निकाल दें.'' अमित शाह ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए पूछा, ''नरेद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार हैं आपका (महागठबंधन) उम्मीदवार कौन है?''


अमित शाह ने कहा, ''2014 से 2019 तक हमने लोकतंत्र को मजबूत बनाने, संगठन को मजबूत करने, पार्टी की विचारधारा की स्वीकृति बढ़ाने का सफल प्रयास किया है. इन सबका यही मतलब है कि 2019 में नरेन्द्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है.''


पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल


उन्होंने आगे कहा, ''बंगाल के अंदर जिस प्रकार से हमारे कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हो रहा है, रैलियां नहीं करने दी जाती. ममता बनर्जी दबाने से हम नहीं दबते बल्कि भारतीय जनता पार्टी और निखार के आगे बढ़ती है. हमारी पार्टी के विस्तार के चलते इस बार पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी बीजेपी का झंडा लहराने जा रहा है.''


शाह ने अपने आवास पर पार्टी का झंडा फहराकर मुहिम की शुरुआत की. बीजेपी की बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने की इस मुहिम के तहत मतदाताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराने की योजना है. देशभर में 5 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्त्ता अपने घर पर बीजेपी का झंडा फहराके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देने वाले हैं.


नीतीश कुमार का कद बड़ा, नरेंद्र मोदी ही होंगे एनडीए के पीएम उम्मीदवार- प्रशांत किशोर