Amit Shah Speech: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए नेताओं के लिए धुंआधार रैलियां जारी है. गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने आज फिरोजाबाद, करहल और शिकोहाबाद में रैलियां की. इस दौरान उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस रही. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नाम की ही समाजवादी है. सपा में एस का मतलब है संपत्ति एकत्र करना और पी का मतलब है परिवार के लोगों को सत्ता देना. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ''सपा सरकार में अखिलेश के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले थे.''
वहीं करहल में अमित शाह के बयानों पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी हमेशा गुमराह करती है, धोखा देती है और लोगों के बीच दरार पैदा करती है, इसलिए पार्टी को अपना नाम बदलकर 'भारतीय झगड़ा पार्टी' करना चाहिए.'' अखिलेश यादव करहल सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के एसपी सिंह बघेल से है.
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी गरीबों, पिछड़ों, असहायों के लिए शासन करती है. सपा-बसपा पार्टी अपनी-अपनी जातियों के लिए शासन करती है. जब सपा आती थी तो एक जाति का भला होता था, जब बसपा आती थी तो दूसरी जाति का भला होता था.
उन्होंने कहा, ''योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में कोई माफिया-बाहुबली है क्या? इन सभी को जेल में डालने का काम योगी जी ने किया है. यूपी में एक भी बाहुबली नहीं है. यूपी में अब बजरंग बली के अलावा कोई नहीं है.''
यूपी में दो चरणों में 113 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं बाकी के बचे सीटों पर अगले पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी.