Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रति तीखी टिप्पणियों के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘राहुल बाबा’ का ‘प्लेन’ महाराष्ट्र की चुनावी रणभूमि में एक बार फिर से गिरने वाला है. शाह का कहना है कि बीते 20 बार से इस ‘प्लेन’ ने उड़ान भरने की कोशिश की, लेकिन हर बार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, और अब यह फिर 21वीं बार ऐसा ही होगा.


अमित शाह ने परभणी के जिनतुर में एक रैली में सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने 'राहुल बाबा' का 'प्लेन' 20 बार उतारने की कोशिश की, पर हर बार वह गिर गया. अब फिर से महाराष्ट्र में इस ‘प्लेन’ को लैंड कराने की कोशिश हो रही है. अमित शाह ने जोर देते हुए कहा, "सोनिया जी, आपका 'राहुल प्लेन' 21वीं बार फिर गिरने वाला है."


राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर सरकार का समर्थन


केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को सालों तक रोके रखा. अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण किया और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को औरंगज़ेब के द्वारा किए जाने के बाद फिर से बनाया गया. अब गुजरात में सोमनाथ मंदिर को भी सोने से सजाया जा रहा है." उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाया है.


अमित शाह ने दावा किया कि महाविकास अघाड़ी का अस्तित्व महाराष्ट्र में समाप्त हो जाएगा. शाह ने कहा, "मैंने विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, मुंबई और मराठवाड़ा का दौरा किया है. 23 नवंबर को मतगणना के बाद यहां महायूति (भाजपा-शिवसेना गठबंधन) की सरकार बनेगी."


उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष, शिवसेना-यूबीटी के गठबंधन पर सवाल


शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वह उन लोगों के साथ खड़े हैं जो औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने का विरोध करते हैं. एक समय भाजपा के सहयोगी रहे उद्धव अब कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में हैं.


शाह ने कहा कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला पाएगी. उन्होंने कहा, "राहुल बाबा की पार्टी कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने का प्रस्ताव पास किया है. राहुल बाबा, सुन लो, आपकी चौथी पीढ़ी भी आ जाए, तो भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगा." महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. अमित शाह ने लोगों से महायूति के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि यह चुनाव महाराष्ट्र के भविष्य के लिए बेहद अहम है.


ये भी पढ़ें:


शिलांग की NEHU में छात्रों का भूख हड़ताल, VC समेत अधिकारियों के खिलाफ धरना जारी; खुद BJP के मंत्री उठा रहे आवाज