मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे अमित शाह, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC के अलावा किर्गीज़स्तान और मॉरिशस के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. मोदी मंत्रिमंडल में करीब 44 मंत्री शामिल हो सकते हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर बड़ी सखबर सामने आई है. आज शाम होने जा रहे पीएम मोदी के दूसरे शपथ ग्रहण में अमित शाह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वधानी ने ट्वीट करके अमित शाह को मंत्री मंडल में शामिल होने की बधाई दी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमित शाह को वित्त मंत्री या रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है. बता दें अमित शाह के मंत्रीमंडल में शामिल होने को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. आज शाम सात बजे से राष्ट्रपतिभवन के प्रांगण में नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के साथ दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
जीतू वघानी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र जी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री मंडल में मजबूत साथी के रूप में शामिल होने पर हमारे पर्थदर्शक एवं मार्गदर्शक श्रध्देय श्री अमित शाह से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं.''
प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री मंडल में मजबूत साथी के रूप में सामेल होने पर हमारे पर्थदर्शक एवं मार्गदर्शक श्रध्देय श्री @AmitShahजी से शुभेच्छा मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/ckzJKEeBA9
— Jitu Vaghani (@jitu_vaghani) May 30, 2019
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. वर्ष 2014 में मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलायी थी. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण का इस्तेमाल आम तौर पर देश की यात्रा पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार के प्रमुखों के औपचारिक स्वागत के लिए किया जाता है. इससे पहले 1990 में चंद्रशेखर और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलायी गई थी.
शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने शामिल होने की पुष्टि पहले ही कर दी है. थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत के अलावा बिम्सटेक में बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं.
इन नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. मोदी नीत बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीतकर सत्ता में बहुमत के साथ वापसी की है.