BJP Manifesto Sankalp Patra Release: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लिए बीजेपी ने 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' (Election Manifesto) जारी कर दिया है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ धर्मेंद्र प्रधानअनुराग ठाकुर और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. घोषणा पत्र के साथ-साथ बीजेपी ने 'करके दिखाया है' नाम से नया चुनावी सॉन्ग भी लॉन्च किया.


बीजेपी ने घोषणा पत्र में क्या-क्या वादे किए



  • अगले 5 साल सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी

  • गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर होगा भुगतान, देरी होने पर ब्याज मिलेगा

  • उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ्त सिलिंडर देंगे

  • 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा

  • हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे

  • हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन मिलेगी

  • हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करें

  • 6 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे

  • एम्बुलेंस और MBBS की सीटों को दोगुना करेंगे

  • लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान

  • मां अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे

  • कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी मिलेगी

  • 25,000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू होगी

  • किसानों को आलू टमाटर एवं प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित होगा


साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 312 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करते हुए शानदार जीत हासिल की थी. पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 39.67 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी.


यूपी पहले चरण के चुनाव के लिए आज शाम थमेगा प्रचार अभियान


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें-


Winter Olympics: गलवान घाटी संघर्ष में घायल सैनिक को मशाल वाहक बनाने पर चीन ने दी सफाई, भारत ने जताया था विरोध


'सुनो योगी-सुनो केजरीवाल', पीएम मोदी के लोकसभा में बयान के बाद दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर वॉर