नई दिल्लीः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 30 मार्च को गांधीनगर से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वो 4 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. खबरों के मुताबिक अमित शाह 30 मार्च को सुबह 9 बजे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से मेगा रोड शो शुरू करेंगे. ये मेगा रोड शो पाटीदार चौक तक 4 किलोमीटर लंबा होगा.


इसके बाद गांधीनगर में कार्यकर्ताओं की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर अमित शाह का स्वागत किया जाएगा. ये सारा कार्यक्रम होने के बाद अमित शाह गांधीनगर सीट से नामांकन करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर रहे हैं. आपको बता दें कि गुजरात का गांधीनगर बीजेपी का अभेद्य किला रहा है. 1996 में अमित शाह इस सीट पर बतौर संयोजक काम करते थे.


क्यों है गांधीनगर की सीट महत्वपूर्ण
1989 से यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. तब पार्टी के कद्दावर नेता शंकर सिंह वघेला यहां से जीते थे. 1991 के आम चुनाव में यहां से लालकृष्ण आडवाणी ने पहली बार जीत दर्ज की. इसके बाद यहां से आडवाणी ने 6 बार जीत हासिल की. 1991 के चुनाव को याद करते हुए दिग्गज नेता शंकर सिंह वघेला कहते हैं कि उस वक्त गांधीनगर से मैं सांसद था. आडवाणी को चुनाव लड़ने के लिए एक सेफ सीट की जरूरत थी. तब मैंने उनके लिए यह सीट छोड़ दी थी. मैं गोधरा से चुनाव लड़ा और आडवाणी गांधीनगर से लड़े थे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा एलान, कहा- अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत


कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, कहा-ग्लैमर नहीं विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई

राहुल गांधी ने कहा, DRDO हमें आपके काम पर गर्व है और PM को वर्ल्ड थियटर डे की बधाई

A-SAT प्रोग्राम पर ममता बनर्जी का मोदी पर हमला, कहा- दूसरों का श्रेय लेने में पीएम सबसे आगे, डूब रही है BJP की नैया