Lok Sabha Elections 2024: दक्षिण में NDA का किला होगा मजबूत, बीजेपी को मिला नया सहयोगी, जल्द होगा गठबंधन का ऐलान
PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल मंगलवार (19 मार्च) को तमिलनाडु के सलेम में सार्वजनिक सभा होगी. इसमें पार्टी के संस्थापक डॉ. एस. रामदास अंबुमणि भी शिरकत करेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार (19 मार्च) को तमिलनाडु के सलेम में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले बीजेपी को दक्षिण में एक ओर राजनीतिक सहयोगी दल मिल रहा है. दक्षिण के तमिलनाडु राज्य में मजूबत माने जाने वाले वन्नियार समुदाय के राजनीतिक दल पट्टाली मक्कल काची (PMK) ने बीजेपी-एनडीए गठबंधन की पुष्टि की है.
पट्टाली मक्कल काची का नॉर्थ तमिलनाडु में अच्छा और मजबूत वोट बैंक माना जाता है. हालांकि, सीटों को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी की सलेम में मंगलवार को होने वाली पब्लिक मीटिंग में पीएमके पार्टी के संस्थापक डॉ. एस. रामदास अंबुमणि शिरकत करेंगे. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के साथ 2025 के लिए 10+ 1 राज्यसभा का फार्मूला भी तय हुआ है.
बीजेपी गठबंधन पर पीएमके नेताओं में एक राय नहीं
सूत्र बताते हैं कि पीएमके के नेता बीजेपी के साथ गठबंधन करने को लेकर दो धड़ों में बंटे हैं. एक धड़ा जहां पार्टी के फाउंडर डॉ. रामदास में पूरा भरोसा जताता है. इसलिए वो उनके बेटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अंबुमणि रामदास के साथ ही रहकर बीजेपी के साथ गठबंधन करने इच्छुक हैं. वहीं, दूसरा गुट एआईएडीएमके के साथ चुनावी समझौता करना चाहता है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक जी.के. मणि समेत कई नेताओं का एक बड़ा ग्रुप एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करने के पक्ष में है.
इसको लेकर भी चर्चा जोरों पर है कि केंद्र में अगली सरकार बनने पर उनको कैबिनेट में जगह दी जाएगी. इससे पहले भी डॉ. अंबुमणि रामदास अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: SBI Electoral Bonds Case: 'चिल्लाइए मत', इलेक्टोरल बॉन्ड की सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने क्यों कही ये बात?