Congress Manifesto: MSP, लोन माफी, फ्री एजुकेशन, नौकरी... आंध्र प्रदेश के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में और क्या है?
Andhra Pradesh Assembly Election 2024: कांग्रेस ने 9 गारंटी दी हैं, जो आंध्र प्रदेश में सत्ता में आने पर पूरी की जाएंगी. इसमें ऋणमाफी, एमएसपी, मुफ्त शिक्षा और रोजगार अहम हैं.
Andhra Pradesh Assembly Election 2024: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसमें 9 गारंटी दी हैं, जो राज्य में सरकार बनने पर पूरी की जाएंगी. आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए जनता से 9 वादे किए. कांग्रेस के घोषणापत्र में आंध्र प्रदेश को 10 साल के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ ही ऋणमाफी, एमएसपी, मुफ्त शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों पर एक साथ चुनाव होते हैं. इस बार भी यहां चौथे चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होना है. उम्मीदवारों के लिए नामांकन 25 अप्रैल को शुरू होगा.
कांग्रेस घोषणा पत्र की 9 गारंटी
1. 10 साल के लिए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा.
2. महालक्ष्मीः गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने 8,333 रुपए मिलेंगे.
3. किसानों का 2 लाख तक का ऋण माफ होगा.
4. किसानों के लिए एमएसपी की नई दरें तय की जाएंगी. इसका लक्ष्य किसानों को निवेश से 50 फीसदी ज्यादा मुनाफा दिलाना होगा.
5. रोजगार गारंटी योजना के तहत न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए होगी.
6. केजी से लेकर पीजी (स्नातकोत्तर) तक की शिक्षा मुफ्त मिलेगी.
7. राज्य में खाली पड़े 2.5 लाख सरकारी पदों पर नियुक्तियां होंगी.
8. हर गरीब परिवार के लिए 5 लाख तक की मदद के साथ मुफ्त आवास योजना.
9. बुजुर्गों को 4000 और विकलांगों को 6000 रुपए की पेंशन दी जाएगी.
2019 में कोई सीट नहीं जीत पाई थी कांग्रेस
राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कोई सीट नहीं जीत पाई थी, जबकि 2014 में कांग्रेस के खाते में राज्य की 70 सीटें आई थीं. 2019 में राज्य की 175 में से 151 विधानसभा सीटें वाईएसआर कांग्रेस के खाते में गई थीं. चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी सिर्फ 23 सीटों पर सिमट गई थी. एक सीट जनसेना के खाते में गई थी. देश के 2 सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस यहां कोई विधानसभा सीट नहीं जीत पाए थे.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: तिरंगे से दूर रहेंगे यूसुफ पठान, फोटो शेयर करने पर भी पाबंदी, जानें किसने सुनाया फरमान