Andhra Pradesh Assembly Election 2024: आंध्र प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. यहां सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और टीडीपी व जन सेना पार्टी के नेता लगातार एक-दूसरे पर सियासी हमले कर रहे हैं. अब जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने भी मोर्चा संभाल लिया है. पवन कल्याण ने बुधवार (20 दिसंबर) को जहां आगामी विधानसभा चुनाव में टीडीपी गठबंधन की जीत के दावे किए तो वहीं जगन मोहन रेड्डी सरकार पर भी कई हमले किए.


मीडिया से बातचीत के दौरान जेन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण ने दावा किया, "2024 के विधानसभा चुनाव में जन सेना और टीडीपी मिलकर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तब तक टीडीपी के साथ गठबंधन में रहेगी जब तक आंध्र प्रदेश का भविष्य उज्जवल नहीं हो जाता."


बताई गठबंधन करने की वजह


विजयनगरम जिले में नारा लोकेश के 'युवा ग्लैम' नामक वॉकथॉन के समापन समारोह 'युवा गलम नवसाकम' के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पवन कल्याण ने चंद्रबाबू नायडू को जेल भेजने को लेकर दुख व्यक्त किया." उन्होंने कहा, “सरकार के अत्याचारों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उन्होंने बिना किसी व्यक्तिगत लाभ की उम्मीद किए टीडीपी का समर्थन करने का फैसला किया है."


जगन मोहन रेड्डी पर उठाए सवाल


अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा, "यदि वाईसीआर कांग्रेस पार्टी सत्ता में लौटती है तो आंध्र प्रदेश को निवेश की कमी का सामना करना पड़ेगा, जिससे यहां के लोगों को भविष्य में काफी कठिनाइयां होंगी." उन्होंने जगन मोहन रेड्डी से सवाल पूछा, "जो व्यक्ति अपनी मां और बहन का सम्मान नहीं कर सकता है, वह अन्य महिलाओं का सम्मान कैसे कर सकता है."


जल्द ही घोषणापत्र जारी करने की कही बात


इसके अलावा, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह समय आंध्र प्रदेश के भविष्य को निर्धारित करने का समय है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही वह एक संयुक्त घोषणापत्र फाइनल करके उसे जारी करेंगे. इस बैठक में नारा लोकेश, विधायक बालकृष्ण और पार्टी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें


Salaar Advance Booking Collection: 'सालार' का एडवांस बुकिंग में तहलका! 'डंकी' से दोगुनी हुई प्रभास की फिल्म की कमाई, जानें आंकड़े