Lok Sabha Election 2019: एनडीए से अलग होने के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. बीजेपी को सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए नायडू ने अब राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. नायडू ने कहा कि वो उन पार्टियों को चुनाव से पहले ही साथ लाने का प्रयास करेंगे जो राज्य में एक-दूसरे के लिए चुनौती नहीं हैं.
अंग्रेजी अखबार द हिंदु से बात करते हुए नायडू ने कहा, ''टीडीपी, कांग्रेस, टीएमसी, जेडीएस, एनसीपी, आरजेडी और दूसरी पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर एक विकल्प मुहैया करवाने के लिए साथ आ सकती हैं."
नायडू ने आगे कहा, ''हम इस पर काम करना होगा. अभी यही आइडिया है. राजनीति में कुछ भी संभव है. अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.'' हालांकि उन्होंने साफ किया कि एसपी और बीएसपी उत्तर प्रदेश त्रिकोणीय मुकाबले की वजह से प्री पोल एलायंस का हिस्सा नहीं बनेंगी.
बता दें कि लेफ्ट पार्टी के अलावा बीएसपी ही ऐसी विपक्षी पार्टी थी जो कि नायडू के धरने में शामिल नहीं हुई. इसके बारे में बात करते हुए नायडू ने कहा, ''मायावती से मेरा संबंध अच्छा रहा है. हम आगे भी उनके साथ काम करते रहेंगे.''
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए नायडू ने कहा, ''बीजेपी, टीडीपी पर अपनी असफलता छुपाने के लिए हमला बोल रही है. मैं पांच साल से एक लड़ाई लड़ रहा हूं, यह अचानक थोड़ी ना हुआ है. अगर आप वादे पूरे करते तो हमारी इस लड़ाई का मतलब ही नहीं था. आप देख लीजिए सभी पार्टी मेरा साथ दे रही हैं, क्योंकि यह न्याय की बात है.''
चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश में अपने विरोधी जगन मोहन रेड्डी पर हमला बोलने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा, ''जगन बीजेपी के साथ मिले हुए हैं. उनके खिलाफ कई केस हैं, उन्हीं से बचने के लिए वह बीजेपी का साथ दे रहे हैं.''
मंगलवार को नायडू ने पार्टी सासंदो और नेताओं के साथ मिलकर आंध्र भवन से जंतर मंतर पर मार्च किया था. राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद नायडू ने 17 पेज का ज्ञापन सौंपा, जिसमें केंद्र द्वारा पूरे ना किए गए वादों का जिक्र किया गया था.