Andhra Pradesh Lok Sabha Vidhan Sabha Election Results 2024: आंध्र प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटों की गिनती जा रही है. रुझानों में बीजेपी की सहयोगी टीडीपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है. आंध्र में 25 लोकसभा सीटें हैं और सामने आ रहे रुझानों में टीडीपी 7 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि वर्तमान सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस मात्र 1 सीट पर लीड कर रही है. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही काउंटिंग में भी वाईएसआर कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही है. विधानसभा चुनाव के लिए जारी काउंटिंग में टीडीपी 117, बीजेपी 4 और जनसेना 13 सीटों पर लीड कर रही है. टीडीपी, बीजेपी और जनसेना साथ में चुनाव लड़ी है. जबकि राज्य की सत्ता में काबिज वाईएसआर मात्र 8 सीटों पर ही फिलहाल लीड कर रही है. ये सभी आंकड़े चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक हैं.


तीनों दलों के बीच हुए सीट शेयरिंग समझौते के मुताबिक, राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से 17 पर टीडीपी, छह पर भाजपा और दो पर जन सेना चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के बीच हुए समझौते के मुताबिक विधान सभा की कुल 175 सीटों में से 144 पर तेलगु देशम पार्टी चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा ने 10 और जन सेना 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारा है


चुनाव आयोग के अनुसार, आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनावों में मतों की गिनती राज्य भर में 33 स्थानों पर 401 हॉल में हो रही है, जिसमें संसदीय क्षेत्रों के लिए 2,443 ईवीएम टेबल और विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,446 ईवीएम टेबल हैं. इसी प्रकार, संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 443 और विधानसभा सीटों के लिए 557 टेबलों की भी व्यवस्था की गई है. 


आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के जगन मोहन रेड्डी 2019 से सत्ता में हैं. जगन मोहन ने पिछली बार 175 में से 151 सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की थी. राज्य में भाजपा ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और एक्टर पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (JSP) के साथ गठबंधन किया है.