Andhra Pradesh Assembly Election 2024: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार (20 दिसंबर) को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि जिस दिन टीडीपी और जनसेना ने गठबंधन की घोषणा की थी, उसी दिन सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 'खत्म' हो गई.


अपने बेटे और पार्टी महासचिव नारा लोकेश की युवा गलाम पदयात्रा के समापन के मौके पर बुलाई गई एक बड़ी बैठक को संबोधित करते हुए नायडू ने आगामी विधानसभा चुनावों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को हराने के लिए गठबंधन पर विश्वास व्यक्त किया और टीडीपी व जनसेना के राजनीतिक गठबंधन को ऐतिहासिक बताया.


'लोगों ने तय कर दी है वाईएसआर कांग्रेस की हार'


एन. चंद्रबाबू नायडू ने बताया, “जनसेना और टीडीपी का गठबंधन ऐतिहासिक है. जिस दिन इस गठबंधन की घोषणा हुई उसी दिन जगन की राजनीतिक संभावनाएं खत्म हो गई थीं. इसलिए अब वह पैनिक बटन दबा रहे हैं." टीडीपी सुप्रीमो ने कहा, "अपने 40 साल के अनुभव के साथ मैं अगले पांच वर्षों में आंध्र प्रदेश का इतना विकास करूंगा, जितना किसी और ने नहीं किया होगा." उन्होंने कहा, "रेड्डी का समय खत्म हो गया है और अगले चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की हार लोगों ने तय कर दी है."


कई तरह की योजनाएं लागू करने का दिया आश्वासन


लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, पांच साल में 20 लाख नौकरियां, बेरोजगार लोगों को वित्तीय सहायता, तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, हर परिवार को पीने का पानी और अन्य सुविधाएं देंगे.


वोटर लिस्ट से नाम हटाने का लगाया आरोप


उन्होंने आरोप लगाया कि टीडीपी और जन सेना समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, नायडू ने युवाओं से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और इसे निरंतर चेक करने की अपील की. नायडू ने कहा कि जल्द टीडीपी और जन सेना की दो और बड़ी बैठकें होंगी, इनमें से एक अमरावती में होगी और इसी में संयुक्त घोषणापत्र जारी किया जा सकता है.


लोकेश ने युवा और महिलाओं के लिए की घोषणा


इस बीच, लोकेश ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सत्ता में आने पर टीडीपी 'महाशक्ति' योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये और युवागलम निधि योजना के तहत बेरोजगार लोगों को वित्तीय सहायता देगी. उन्होंने लोगों से राज्य के विकास के लिए अगले चुनाव में टीडीपी-जनसेना गठबंधन को 160 विधानसभा सीटें और 25 लोकसभा सीटें देने की अपील की.


ये भी पढ़ें


Video: बेटी और पत्नी के साथ महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे राम चरण, सामने आया कपल का खूबसूरत वीडियो