(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव: आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस और TDP पार्टी का प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें यहां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. अभी तक के चुनाव परिणाम में बीजेपी 302 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. यहां जानें आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का कैसा रहा है प्रदर्शन.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में कम से कम 19 सीटें मिलने की संभावना है. बता दें कि अभी तक के चुनाव परिणाम में बीजेपी 302 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. यहां जानें आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का कैसा रहा है प्रदर्शन.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव का परिणाम- टीडीपी का प्रदर्शन इस बार काफी खराब रहा है और पार्टी सिर्फ तीन सीट पर जीतने में कामयाब हो पाई है. वाईएसआर कांग्रेस की बात करें तो पार्टी 21 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है.
2014 के चुनाव में राज्य में पार्टियों का प्रदर्शन- टीडीपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वाईएसआर कांग्रेस ने 8 सीटें दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 2 सीटें जीत दर्ज की थी.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम- आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 175 सीटों के लिए चुनाव हुआ है. इसमें से अभी तक के चुनाव परिणाम में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 151 सीटें, टीडीपी को 23 सीटें और अन्य को एक सीट मिली है. इस चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगन मोहन रेड्डी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे.
यह भी पढ़ें- PM मोदी की ऐतिहासिक जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पुतिन समेत इन वैश्विक राजनेताओं ने दी बधाई नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी आलाकमान से करुंगा बात: कैप्टन अमरिंदर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से जीती, पार्थ पवार को करना पड़ा हार का सामना