हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बोला नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला, कहा- तहरीक-ए-इंसाफ ज्वाइन कर लें
अनिल विज का बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर करारा हमला बोला था.
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर करारा हमला बोला है. अनिल विज ने कहा है कि सिद्धू ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को नीचा दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सिद्धू के पास एक मात्र विकल्प है कि वह इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में चले जाएं.
ट्वीट करते हुए अनिल विज ने कहा, ''नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस और बीजेपी समेत दोनों पार्टियों को नीचा दिखाने की कोशिश की है. उनके पास दोनों पार्टियों को छोड़कर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में ज्वाइन कर लेना चाहिए.''
#NavjotSinghSidhu having snub from all parties including BJP & Congres is left with no choice except to join #ImranKhan Party Pakistan Tehreek-e-Insaf
— CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) 20 May 2019
'सिद्धू मुझे हटाकर बनना चाहते हैं सीएम'
बता दें कि तहरीक-ए-इंसाफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी है. इमरान खान फिलहाल पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम हैं. इमरान और सिद्धू के बीच दोस्ती जगजाहिर है. आए दिन सिद्धू अपने दोस्त इमरान खान की नीतियों और कार्यों की तारीफ करते रहते हैं.
अनिल विज का बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर करारा हमला बोला था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सिद्धू शायद मुझे हटाकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.
'सिद्धू ने कैप्टन को नेता मानने से किया था इंकार'
दोनों नेताओं के बीच अंदरूनी खींचतान काफी दिनों से जारी है. ऐसे में सीएम अमरिंदर के बयान के बाद दोनों के बीच की नाराजगी अब खुल कर सबके सामने आ गई है. पंजाब सरकार के रुख से उल्ट सिद्धू इमरान खान के शपथ में शरीक होने पाकिस्तान पहुंचे थे.
सिद्धू यहीं नहीं रुके एक सवाल के जवाब में उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना नेता मानने से भी इंकार कर दिया था. एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष का नाम लेते हुए उन्होंने कहा था कि मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं.
'पत्नी को टिकट न मिलने से नाराज हैं सिद्धू'
इसके अलावा सिद्धू ने सीधे तौर पर उन पर हमला तब बोला जब उनकी पत्नी को लोकसभा चुनाव में चंड़ीगढ़ से टिकट नहीं दिया गया. यहां से टिकट न मिलने को लेकर सिद्धू ने सीधे तौर पर कैप्टन अमरिंद सिंह को जिम्मेदार ठहरा दिया था.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था. जिसके बाद वह कैप्टन सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया.
पंजाब: अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, नवजोत सिंह सिद्धू मुझे हटाकर CM बनना चाहते हैं
ABP Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस पर जनता और नेताओं के बीच खुली चर्चा