लोकसभा चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. अब तक आए रुझानों ने ये इशारा कर दिया है कि एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इसे देखते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत बधाई देने वाला एक वीडियो ट्वीट है. इस वीडिये में अनुपम खेर की मां पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी की तारीफें करती दिखाई दे रही हैं.


मां के इन खास वीडियोज को ट्वीट करते ह्ए अनुपम खेर ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम के लिए मां का बधाई देने वाला वीडियो. वो बार बार कह रही है- मैंने बोला था. उनके लिए अपनी जीत की भावना रखना मुश्किल है. उन्होंने इसे काफी व्यक्तिगत लिया लेकिन पूरे देश ने भी इसे काफी व्यक्तिगत रुप से ही लिया है."





इसके साथ ही अनुपम खेर ने अपनी मां का एक और वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में अनुप खेर अपनी मां से सवाल कर रहे हैं कि वो किसे वोट करना चाहेंगी. इस पर उन्होंने मोदी सरकार का नाम लिया है. इसके आगे पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए वो कहती हैं, "मोदी मुझे बहुत पसंद है जैसा तू है ना वैसा है."


लोकसभा चुनाव 2019 रुझानों में उर्मिला मातोंडर बीजेपी प्रत्याशी से पीछे, अभिनेत्री ने लगाया EVM पर आरोप


Much before exit polls, Mom had given her verdict. Didn’t post it. Was waiting for the voting to get over completely. But now you can watch why she thinks @narendramodi ji should win. Her last lines , “दस हाथ होते तो भी उसी को वोट डालती” is the clincher.???????????? #DulariRocks #JaiHo pic.twitter.com/43jVlmuzSf





वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर सवाल करते हैं कि मोदी जी अच्छे इंसान क्यों है. जिसका जवाब देते हुए वो कहती हैं, "मोदी अच्छा इंसान है अच्छा काम करता है. वहीं जीतेगा." 19 मई को इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, "एक्जिट पोल से भी पहले मां ने अपना फैसला सुना दिया. मैंने पहले पोस्ट नहीं किया मैं वोटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहा था. लेकिन अब आप देख सकते हैं कि उन्हें क्यों लगता है कि नरेंद्र मोदी को जीतना चाहिए. उनके आखिरी शब्द,दस हाथ होते तो भी उसी को वोट डालती.”"





इसके साथ ही सिंगर आशा भोलसे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत बधाई दी है. आशा भोसले ने ट्विटर पर लिखा है, ''मतदाताओं ने बहुत ही समझदारी से वोट दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए और उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई जिन्होंने हमारे देश को स्वर्ण युग में ले जाने के लिए अथक प्रयार सिकाय है. जय हिंद.''