Anurag Thakur Attacks Mehbooba Mufti: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की ओर से लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपना अभियान रद्द कर दिया, जिसके बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा. ठाकुर ने कहा कि ये वो पार्टियां हैं जिन्होंने अलगाववादियों, आतंकवादियों और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों का समर्थन किया था. जेकेएनसी, पीडीपी और कांग्रेस जैसी पार्टियां आतंकवाद का समर्थन करती हैं. 


उन्हें पता है कि गाजा में क्या हो रहा है, लेकिन वे यह नहीं देख पा रहे हैं कि ढाका में हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है. वे आतंकवाद के कारण हजारों लोगों की हत्याओं को नहीं देख पा रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राजनीतिक पार्टी अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए अपनी रैलियां रद्द कर रही है. वे लोकतंत्र के नहीं, आतंकवाद के पक्ष में हैं."






सड़कों पर उतर आए थे लोग


दरअसल, इजराइल ने बीते रोज एक हमले में हिजबुल्ला की चीज हसन नसरुल्लाह को मौत के घाट उतार दिया, जिसका जम्मू कश्मीर में विरोध हो रहा है और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों ने इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी राज्य में चल रहे चुनाव प्रचार को रद्द कर दिया. 


चुनावी अभियान किया था रद्द


मुफ्ती ने कहा कि 29 सितंबर यानी कि आज होने वाले राजनीतिक अभियान को वह रद्द कर रही हैं क्योंकि हिज्बुल्लाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इजराइल ने उनके प्रमुख हसन नसरल्लाह को जान से मार दिया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए महबूबा मुफ्ती ने यह ऐलान किया कि वह लेबनानी और फिलिस्तीनी नागरिकों के साथ एकजुटता से खड़ी है. 


एक्स पर किया था पोस्ट


मुफ्ती ने पोस्ट में लिखा था कि लेबनान और गाजा के शहीदों खासतौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए वह कल अपना चुनाव अभियान रद्द कर रही है. वह इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलीस्तीन और लेबनान के साथ खड़ी हैं.


यह भी पढ़ें- Haryana Elections: क्या कांग्रेस का गेम बिगाड़ देंगे ये निर्दलीय और छोटे दल? कौन होगा हरियाणा का किंगमेकर