Aparna Yadav Joins BJP: बीजेपी में बुधवार को शामिल हुई समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. इधर, अपर्णा की तस्वीर बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर दिखी.  भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने भगवा दल का दामन थामा.


अखिलेश बोले- नेताजी ने बहुत समझाया


अपर्णा के बीजेपी ज्वाइन करने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की. उन्होंने अपर्णा यादव को बीजेपी जॉइन करने की बधाई दी है. अखिलेश यादव ने बताया कि नेताजी ने अपर्णा को समझाने की काफी कोशिश की. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. उम्मीद है कि वह हमारी विचारधारा बीजेपी में ले जाएंगी. अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी नेता बीजेपी से सपा में आ रहे हैं, उनका अपना एक जनाधार है.


ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: 'यूपी की सत्ता में लौटे तो देंगे 18 हजार रुपये सालाना पेंशन', यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा एलान


योगी ने किया अपर्णा का स्वागत


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है. योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत हैं.’’ मुख्यमंत्री ने अपर्णा के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी एक तस्वीर भी ट्वीट की.


गौरतलब है कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही थी. वह कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.


ये भी पढ़ें: UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अजय मिश्र टेनी का नाम गायब, ये 30 नेता करेंगे प्रचार