UP Election 2022: अपना दल और बीजेपी के बीच टिकट बंटवारे को लेकर सैद्धांतिक सहमति बनी, आज हो सकता है सीटों का ऐलान
Election 2022: सूत्रों ने जानकारी दी है कि बीजेपी 2017 की तुलना में इस बार अपना दल को 3 सीटें ज्यादा देने को तैयार है और कल देर रात दोनों ही दलों के बीच इस विषय पर सैद्धांतिक सहमति भी बन गई है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी और उसके गठबंधन दलों के बीच लगातार कई दौर की बातचीत चल रही है. यूपी बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर यह बैठक कल देर रात तक चलती रही. अपना दल के सूत्रों के मुताबिक़ सीट शेयरिंग को लेकर अनुप्रिया पटेल के साथ हुई बैठक में बीजेपी और अपना दल के बीच 14 सीटों पर बात बन सकती है.
सीट बंटवारे के लिए दोनों दलों के बीच बनी सैद्धांतिक सहमति
सूत्रों ने जानकारी दी है कि बीजेपी 2017 की तुलना में इस बार अपना दल को 3 सीटें ज्यादा देने को तैयार है और कल देर रात दोनों ही दलों के बीच इस विषय पर सैद्धांतिक सहमति भी बन गई है. और आज दोपहर बाद होने वाली बैठक में बीजेपी और अपना दल के कोटे की सीटों का ऐलान किया जा सकता है.
वहीं सूत्रों ने बताया कि किस सीट पर बीजेपी और किस सीट पर अपना दल मज़बूती से लड़ सकता है इस मुद्दे पर भी दोनों दलों के बीच बातचीत हुई है. दरअसल अपना दल की तरफ से बीजेपी को 36 सीट्स की सूची सौंपी गयी थी जिसमें अपना दल के नेताओं को 14 सीट्स दी जा सकती हैं.
बीजेपी दिल्ली हेडक्वाटर्स में हो रही है बैठक
गौरतलब है कि इस समय दिल्ली में यूपी में सीट बंटवारे को लेकर चुनावी महामंथन चल रहा है. इस मंथन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, बीएल संतोष, सुनील बंसल और यूपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान शामिल है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह,अन्नपूर्णा देवी और संजीव चौरसिया जैसे नेता भी बैठक में मौजूद हैं और सीट बंटवारे को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं.
UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ इस BJP विधायक को टिकट देना चाहते हैं अखिलेश यादव, खुद किया एलान