Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव दोनों एक साथ ही होंगे. चुनाव आयोग की ओर से इस राज्‍य में व‍िधानसभा और लोकसभा चुनाव एक ही तारीख को पहले चरण के तहत 19 अप्रैल, 2024 को होंगे. बीजेपी सभी 60 व‍िधानसभा सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान इस सप्‍ताह कर चुकी है. वहीं, शन‍िवार (23 मार्च) को नेशनलिस्ट पीपुल्स पार्टी (NPP) की ओर से 29 कैंड‍िडेट्स के नामों की घोषणा कर दी है. 


पीटीआई के मुताब‍िक, एनपीपी के राष्ट्रीय महासचिव जेम्स पीके संगमा की ओर से जारी की गई इस ल‍िस्‍ट में 3 मौजूदा विधायक, एक पूर्व मंत्री और 3 पूर्व विधायकों को शामिल क‍िया गया है. इस बार पहली बार व‍िधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्‍या 22 है. चुनावी मैदान में उतारे गए प्रमुख दावेदारों में 2 बार के पूर्व विधायक और पार्टी के स्‍टेट प्रेज‍िडेंट थांगवांग वांगम भी शाम‍िल हैं. पार्टी ने उनको लोंगडिंग जिले के लोंगडिंग-पुमाओ (Longding-Pumao) व‍िधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतारा है. 


बीजेपी के सीट‍िंग एमएलए को एनपीपी ने द‍िया ट‍िकट


पार्टी ने कहा कि पूर्व मंत्री जापु डेरू बोमडिला व‍िधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पूर्व विधायक तानी लोफा सेप्पा पश्चिम सीट और डिक्टो येकर दापोरिजो सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा कई और खास उम्‍मीदवारों की बात करें तो मौजूदा निर्दलीय विधायक कारिखो क्रि तेजू निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही एनपीपी सीट‍िंग एमएलए गोकर बसर, एक बार फ‍िर से बसर सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे. कालातांग व‍िधानसभा सीट (Kalatang constituency) से सीट‍िंग बीजेपी एमएलए दोरजी वांग्दी कर्मा (BJP MLA Dorjee Wangdi Karma) का इस बार ट‍िकट काट द‍िया गया तो वो इस बार यहां से वो एनपीपी के ट‍िकट पर चुनाव लड़ेंगे. 




इतनी सीटों पर इन दलों ने उतारे प्रत्‍याशी 


उधर, बीजेपी ने सभी विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. वहीं, कांग्रेस अब तक 34 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है जबक‍ि एनसीपी (17) और क्षेत्रीय पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने 2 प्रत्‍याश‍ियों की घोषणा की है. प‍िछले 2019 के विधानसभा चुनाव में दलीय स्‍थ‍िति की बात करें तो बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी, तो जेडी (यू) ने 7, एनपीपी (5), कांग्रेस (4), पीपीए (1) के अलावा 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने व‍िजय पताका पहराया था.  


लोकसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करेगी एनपीपी 


मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी की ओर से पूर्वोत्तर राज्य के अरूणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रही है. एनपीपी नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के चलते बीजेपी को समर्थन कर रही है. 
 
यह भी पढ़ें: Holi Special Trains: होली पर रेलवे की 30 लाख लोगों को सौगात, त्योहार पर घर जाने वालों के लिए किया ये खास इंतजाम