Arunachal Pradesh Election Results: महज 56 वोट से बीजेपी ने जीत लिया ये चुनाव, अजित पवार की पार्टी को हराया
Arunachal Pradesh Elections: नामसांग विधानसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार वांगकी लोवांग ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी.
Arunachal Pradesh Assembly Elections Result 2024: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. बीजेपी ने 46 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता पर कब्जा जमाया है. हालांकि, राज्य की एक सीट ऐसी भी थी, जहां कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने अजित पवार की पार्टी एनसीपी के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की है.
जानकारी के अनुसार, नामसांग विधानसभा सीट पर मुख्य स्वदेशी जनजातियों में नोक्टे और वांचो का काफी प्रभाव है. यह निर्वाचन क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के 60 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है और यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में आती है.
नामसांग सीट पर BJP ने 56 वोट से दर्ज की जीत
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश की नामसांग विधानसभा सीट पर बीजेपी के वांगकी लोवांग और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के नगोंगलिन बोई के बीच मुकाबला था. रविवार सुबह (2 जून) को मतगणना शुरू हुई. बीजेपी और NCP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, बीजेपी के वांगकी लोवांग ने 56 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
2019 में भी हुआ था कांटे का मुकाबला
बता दें कि नामसांग विधानसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार वांगकी लोवांग ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी. बीजेपी उम्मीदवार ने कांटे के मुकाबले में 5,432 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार यल्लुम विरंग को हराया था, जिन्हें 4,109 वोट मिले थे.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इन दलों को मिली सीटें
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 सीटों में से 46 सीटें जीती हैं. NPEP को पांच, एनसीपी को तीन, पीपीए को दो, कांग्रेस को एक और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली हैं.