Gujarat Election 2022: 'बीजेपी-कांग्रेस वह कपल जो शादी से पहले चुपके से मिलता है', अरविंद केजरीवाल का तंज
Arvind Kejriwal Rally: अरविंद केजरीवाल ने खंभालिया में इसुदान गढ़वी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी-कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया.
![Gujarat Election 2022: 'बीजेपी-कांग्रेस वह कपल जो शादी से पहले चुपके से मिलता है', अरविंद केजरीवाल का तंज Arvind Kejriwal in campaign rally at Khambhalia for Isudan Gadhvi says Slams BJP Congress and calls Bhupendra Patel a Puppet CM Gujarat Election 2022: 'बीजेपी-कांग्रेस वह कपल जो शादी से पहले चुपके से मिलता है', अरविंद केजरीवाल का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/1d2bbca23ac54308a40753acf763c4bf1669113873097528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Couple Remark for BJP Congress: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (22 नवंबर) को बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दोनों पार्टियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया, साथ ही बीजेपी के सीएम चेहरे भूपेंद्र पटेल को कठपुतली करार दिया. केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस की तुलना ऐसे कपल से की जो शादी पहले चुपके से मिलता है.
देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया विधानसभा क्षेत्र में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी के लिए प्रचार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के एक कठपुतली मुख्यमंत्री हैं जो अपने चपरासी को भी नियुक्त नहीं कर सकते हैं.
क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल ने कहा, ''गुजरात के लोगों के सामने दो चेहरे हैं. एक इसुदान गढ़वी हैं और दूसरे भूपेंद्र पटेल हैं. आप किसके लिए वोट करेंगे, आप किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे?'' उन्होंने कहा कि इसुदान गढ़वी एक जवान और शिक्षित आदमी हैं. जिनका दिल गरीबों के लिए धड़कता है और वह एक किसान के बेटे भी हैं. जब उन्होंने टीवी पर एक शो होस्ट किया था, उन्होंने किसानों के मुद्दों को उठाया था और तू-तू-मैं-मैं में नहीं पड़े थे. उन्होंने किसानों के लिए काम किया था और किसानों और बेरोजगार युवाओं के लिए जीवन समर्पित किया है. वहीं, दूसरी ओर भूपेंद्र पटेल हैं. उनके पास कोई पावर नहीं है, वह कठपुतली सीएम हैं. वह अपना चपरासी भी नहीं बदल सकते हैं. वह अच्छे आदमी है, बुरे नहीं है. मैंने सुना है कि वह बहुत धार्मिक हैं लेकिन कोई उनकी बात सुनता नहीं है, वह एक कठपुतली सीएम हैं.''
'शाह की रैली कुर्सियां खाली पड़ी रहीं'
केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि उन्हें कठपुतली सीएम चाहिए या शिक्षित मुख्यमंत्री? केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि सोमवार (21 नवंबर) को खंभालिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. उन्होंने कहा, ''खंभालिया के लोग उनकी (अमित शाह) रैली में नहीं गए और हजारों लोग यहां आए हैं, वे यहां अपने बेटे इसुदान गढ़वी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने के लिए आए हैं.''
केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस को बताया कपल
'आप' नेता केजरीवाल ने आगे कहा कि पहले लोगों के पास बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए विकल्प भी नहीं था और कांग्रेस अंदर से सत्ताधारी पार्टी के साथ मिली हुई है. केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस की तुलना ऐसे कपल से की जो शादी से पहले चुपके से मिलते हैं.
केजरीवाल ने कहा, ''जब आप उनसे पूछो तो वे कहेंगे कि उनके बीच दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है. इसी तरह जब आप उनसे (कांग्रेस-बीजेपी) पूछो तो वे कहेंगे कि हमारे बीच दोस्ती के अलावा कुछ नहीं है. मैं उन्हें बता रहा हूं कि अब बहुत हो गया, अब वे उजागर हो गए हैं और उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. सब जानते हैं कि आप एक कपल हैं, इसलिए शादी कर लीजिए.'' उन्होंने कहा कि अब 'आप' के रूप में एक विकल्प चुनने का वास्तविक मौका है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी की लहर है.
यह भी पढ़ें- Gujarat Election: गुजरात में बीजेपी ने बागियों पर लिया एक्शन, 12 नेताओं को किया निलंबित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)