Punjab Election 2022: abp न्यूज़ से Arvind Kejriwal बोले- पंजाब के लोगों को पुराने नेताओं से नफरत
Arvind Kejriwal Exclusive: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को निशाने पर लेते हुए कहा कि पुराने नेताओं और पुरानी पार्टियों से लोगों को नफरत हो गई है.
![Punjab Election 2022: abp न्यूज़ से Arvind Kejriwal बोले- पंजाब के लोगों को पुराने नेताओं से नफरत Arvind Kejriwal on Congress, Navjot Singh Sidhu Charanjit Singh Channi And Punjab Assembly Election 2022 Punjab Election 2022: abp न्यूज़ से Arvind Kejriwal बोले- पंजाब के लोगों को पुराने नेताओं से नफरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/9808f85a0ee4f5a06bd1c24f0758b6f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) समेत सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को पुराने नेताओं और पुरानी पार्टियों से नफरत हो गई है. लोगों में इन लोगों के प्रति नाराजगी है.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि लोग जानते हैं कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं. लोगों को इसका भरोसा है. हमारी पार्टी अच्छे स्कूल बनाएगी. कांग्रेस और अकाली दल ने कुछ नहीं किया है. 27 साल कांग्रेस और 19 साल बादलों ने राज किया. इसके बाद भी गरीबों के बच्चों के लिए इन लोगों ने अच्छे सरकारी स्कूल नहीं बनाए. हमने दिल्ली में बनाए हैं. उन्होंने अच्छे अस्पताल नहीं बनाए हैं. हम अच्छा और मुफ्त इलाज देंगे. हम उनकी घर की महिलाओं को हजार-हजार रुपया महीना देंगे. हमारी पार्टी फ्री 24 घंटे बिजली देगी.
पीएम मोदी के आरोपों का दिया जवाब
पीएम मोदी (PM Modi) के हमलों पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों से सभी दल आप को निशाना बना रही है. सभी इकट्ठे हो गए हैं. केवल मुझे और भगवंत मान को गाली देते हैं. सुखबीर बाद एक बार भी चरणजीत सिंह चन्नी का नाम नहीं लेते हैं. चरणजीत चन्नी सुखबीर बादल का नाम नहीं लेते हैं. प्रियंका गांधी आती हैं, अमित शाह आते हैं, पीएम मोदी आते हैं सारे मुझे गाली देते हैं. हमने क्या बिगाड़ दिया?''
देखें पूरा इंटरव्यू-
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को पठानकोट की रैली में कांग्रेस और आप पर निशाना साधते हुए कहा था, ''एक ने पंजाब को लूटा और दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है. ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे होने के बावजूद अब ये दोनों पार्टियां मिलकर नूरा-कुश्ती कर रहे हैं. सच्चाई ये है कि कांग्रेस अगर ओरिजनल है, दूसरी पार्टी उसकी फोटो कॉपी है.''
राहुल गांधी के आरोपों पर क्या बोले केजरीवाल?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर भी अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुझे आतंकी बोलते हैं, चन्नी काला कहते हैं. सिद्धू मुझे बंदर कहते हैं. इससे देश को फायदा होगा? पांच साल सरकार चलाने के बाद अगर राहुल गांधी, चरणजीत चन्नी को गाली गलौच करनी पड़े तो कबूल कर रहे हैं कि उन्होंने पांच साल में कोई काम नहीं किया. मैं गाली का जवाब गाली से नहीं दूंगा. अगर मैं आतंकी हूं तो मुझे जेल भेज दो.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को पंजाब में कहा था कि आप के नेता आपको आतंकवादी के घर मिल सकते हैं लेकिन कांग्रेस के नेता आपको आतंकवादी के घर पर कभी नहीं मिल सकता.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में पंजाब के दलित वोटरों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बाबा साहेब अंबेडकर का सपना पूरा कर रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी से लोग सवाल कर रहे हैं कि आपने क्या किया है. दलित उनसे नाराज हैं.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरी राजनीति हो रही है. दोनों तरफ से हो रही है. इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. दिल्ली में हमारी सरकार सात सालों से चल रही है. केंद्र सरकार हमें तरह-तरह से परेशान करती है. लेकिन जब जब जनता की बात आती है तो हम केंद्र सरकार से मिलकर काम करते हैं. मैं कोरोना के समय हर बार कहता था कि केंद्र के सहयोग से काम हो रहा है. पंजाब के लिए केंद्र सरकार के सामने झुकना भी पड़ा तो हम झुकेंगे. हम आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र के साथ मिलकर चलेंगे.
उन्होंने कहा कि बॉर्डर पार से नशीली पदार्थ आता है. बम और आतंकी आते हैं. कई अधिकारी इसमें मिले रहते हैं. इसलिए राज्य में इमानदार सरकार की जरूरत है. हम अच्छे से काम कर सकते हैं. आप के संयोजक ने कहा कि पंजाब में सरकार बनते ही नशे पर वार होगा. इसमें जो शामिल होंगे उनपर कार्रवाई होगी. कितना भी बड़ा नेता हो या सप्लायर हो, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पंजाब में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. इस चुनाव में मुख्यतौर पर कांग्रेस, आप, अकाली दल और बीजेपी गठबंधन के बीच मुकाबला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)