नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं. इस दौरान उन्होंने हिंदू मुस्लिम वोट को लेकर कांग्रेस पर तंज भी किया. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सासंद संजय सिंह की मौजूदगी में केजरीवाल ने कई लोकलुभावन वादों के साथ अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया.


केजरीवाल ने कहा, ''कांग्रेस को एक भी हिंदू वोट दिल्ली में नहीं मिल रहा है. वोट को लेकर मुसलमानों के बीच भी असमंजस बरकरार है.'' कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ''अगर पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी दोबारा सत्ता में आती है तो उसके लिए केवल एक व्यक्ति जिम्मेदार होगा. वह हैं राहुल गांधी.''


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ''2019 का चुनाव भारत को बचाने का चुनाव है. जनतंत्र को बचाने का चुनाव है. संविधान को बचाने का चुनाव है. भारत कोई 10-20 साल पुराना देश नहीं है. इसकी संस्कृति 4000 साल पुरानी है. विविधता में एकता हमारी शक्ति है.''


केजरीवाल ने कहा, ''हमारी संस्कृति और एकता पर प्रहार हो रहा है. आज अगर भारत एक नहीं रहा, धर्म और जाति के आधार पर बंट गया तो भारत नहीं बचेगा. भारत बचेगा तभी पार्टियां और मेनिफेस्टो बचेंगे.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी पाकिस्तान के एजेंडे को पूरा कर रही है.


उन्होंने कहा कि मेरा सबसे बड़ा मेनिफेस्टो यही है जो केंद्र में मोदी और शाह की जोड़ी को रोके उसे समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाकर रहेगी. हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली की सातों सीटों के बल पर केंद्र सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है.


केजरीवाल ने कहा, ''अगर दिल्ली पूर्ण राज्य बना तो महिलाएं सुरक्षित होंगी. दिल्ली के सारे कॉलेज में 85 प्रतिशत सीट दिल्ली के बच्चों के लिए रिजर्व कर देंगे. दिल्ली में बहुत सारे कॉलेज और स्कूल खोल देंगे कि 60% नम्बर पाने वालों को भी एडमिशन मिलेगा."


मेनिफेस्टो की मुख्य बातें-
- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे.
दिल्ली के सारे कॉलेज में 85 प्रतिशत सीट दिल्ली के बच्चों के लिए रिजर्व होगा.
दिल्ली में इतने कॉलेज और स्कूल खोल देंगे कि 60 प्रतिशत नम्बर पाने वालों को भी एडमिशन मिलेगा.
दिल्ली के वोटर्स के बच्चों को 85% नौकरियों में आरक्षण मिलेगा.
1 हफ्ते के अंदर दिल्ली के सारे कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा.
गेस्ट टीचर को उनका हक दिलाएंगे नौकरी को पक्का करेंगे.
हम दिल्ली को साफ और हरित बनाएंगे. कूड़ों से निजात दिलाएंगे.
पूर्ण राज्य बनने के 10 साल के अंदर यहां रहने वाले हर व्यक्ति को सस्ता और अच्छा घर बनाकर देंगे.


लोकसभा चुनाव: 2009 से 2019 तक, जानिए- बीजेपी और कांग्रेस ने कब कितने उम्मीदवार उतारे


अरविंद केजरीवाल ने जारी किया AAP का घोषणापत्र, बोले- 2019 में भारत को बचाने का चुनाव है