Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया है कि वो आने वाले दो दिनों में सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया है कि मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. 


इसके बाद अटकलों का दौर जारी है कि अरविंद केजरीवाल के बाद नया नया मुख्यमंत्री कौन होगा. आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी में दिल्ली का ज्यादातर काम संभालने वालीं आतिशी मार्लेना का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा सौरभ भारद्वाज  का नाम भी आगे आ रहा है. 


आतिशी मार्लेना का नाम है सबसे आगे


जानकारी के अनुसार, आतिशी का नाम नए मुख्यमंत्री की लिस्ट में सबसे गए हैं. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्होंने दिल्ली के एक दर्जन मंत्रालय संभाले थे. ये सभी वो मंत्रालय थे, जिनकी चिंता अरविंद केजरीवाल को सबसे ज्यादा थी. वो कई बार कई बार जेल में अरविंद केजरीवाल से मिलने भी गई थी. आतिशी का पार्टी में क्या ओहदा है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनका नाम 15 अगस्त को झंडा वंदन के लिए आगे बढ़ाया गया था. हालांकि वो झंडा नहीं फहरा सकीं.


सौरभ भारद्वाज का नाम पर भी हो रही है चर्चा


इसके अलावा सौरभ भारद्वाज के नाम की चर्चा भी तेज है. वो सीएम केजरीवाल के करीबी  हैं. और बीजेपी पर लगातार हमलवार हैं. सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्होंने पार्टी का पक्ष मुखरता से रखा था. सौरभ दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और पर्यटन मंत्री हैं. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी की ओर से पक्ष भी रखते हैं.वो दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अपने संयम व्यवहार की वजह से वह सीएम पद के बड़े दावेदारों में गिने जा रहे हैं.


इसके अलावा कैलाश गहलोत के नाम भी चर्चा है. वो  दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री हैं. वो नई दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वो  परिवहन, प्रशासनिक सुधार, राजस्व, कानून, न्याय और विधायी मामले, महिला एवं बाल विकास तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग संभाल रहे हैं.