चुनाव से पहले सुनीता केजरीवाल का तगड़ा दांव! हरियाणा में PM मोदी पर बरसीं, दे दिया बड़ा बयान
Haryana Politics: सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की चुनावी मुहिम को धार देने में जुटी हैं और लगातार रैलियां कर रही हैं.
![चुनाव से पहले सुनीता केजरीवाल का तगड़ा दांव! हरियाणा में PM मोदी पर बरसीं, दे दिया बड़ा बयान Arvind Kejriwal wife sunita kejriwal Big Step Before haryana Election Attack On PM narendra modi चुनाव से पहले सुनीता केजरीवाल का तगड़ा दांव! हरियाणा में PM मोदी पर बरसीं, दे दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/d77fdb440c01abbd25f2016d9deb8a6417227681366581006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में पार्टी की तरफ से हरियाणा में विधानसभा चुनाव की कमान सुनीता केजरीवाल ने संभाल ली है. उन्होंने हरियाणा में सियासी कार्ड खेलते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला, उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के बेटे को जेल में डाला है. पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों को चुनौती दी है कि मैंने आपके बेटे को जेल में डाल दिया है, अब जो करना है कर लो. क्या आप लोग यह अन्याय सहेंगे? मैं नरेंद्र मोदी को बता दूं कि हरियाणा का बेटा अरविंद केजरीवाल शेर है और वह आपके सामने न ही टूटेंगे और न ही झुकेंगे.
'गुजरात ने पीएम मोदी को समर्थन किया तो हरियाणा केजरीवाल का समर्थन करे'
सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से एक मांग भी कर डाली. उन्होंने आगे कहा कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी पीएम बने थे तो गुजरात की जनता ने उनके समर्थन में वोट दिया था. अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है. ऐसे में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी वोट नहीं दिया जाना चाहिए.
#WATCH | Sohna, Haryana: Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal says, "Is there any other party that has improved the conditions of government schools, hospitals, made mohalla clinics, provided free electricity? Only Arvind Kejriwal can do all… pic.twitter.com/tWUzLC4vsN
— ANI (@ANI) August 4, 2024
हरियाणा में बढ़ा AAP का वोट प्रतिशत
साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. उसका वोट प्रतिशत नोटा से भी कम था. जहां आम आदमी पार्टी को 2019 के चुनाव में 0.48 प्रतिशत वोट मिले थे. हालांकि, पिछले 5 साल में पार्टी के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. 2024 के लोकसभा चुनाव में आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. जिसमें आम आदमी पार्टी को विधानसभा वाइज 4 सीटों पर बढ़त मिली.
ये भी पढ़ें: 'जो कह रहे 5 साल नहीं चलेगी मोदी सरकार...', विपक्ष पर अमित शाह का तीखा हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)