Haryana Assembly Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में पार्टी की तरफ से हरियाणा में विधानसभा चुनाव की कमान सुनीता केजरीवाल ने संभाल ली है. उन्होंने हरियाणा में सियासी कार्ड खेलते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला, उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है.


एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के बेटे को जेल में डाला है. पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों को चुनौती दी है कि मैंने आपके बेटे को जेल में डाल दिया है, अब जो करना है कर लो. क्या आप लोग यह अन्याय सहेंगे? मैं नरेंद्र मोदी को बता दूं कि हरियाणा का बेटा अरविंद केजरीवाल शेर है और वह आपके सामने न ही टूटेंगे और न ही झुकेंगे.  


'गुजरात ने पीएम मोदी को समर्थन किया तो हरियाणा केजरीवाल का समर्थन करे'


सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से एक मांग भी कर डाली. उन्होंने आगे कहा कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी पीएम बने थे तो गुजरात की जनता ने उनके समर्थन में वोट दिया था. अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है. ऐसे में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी वोट नहीं दिया जाना चाहिए. 






हरियाणा में बढ़ा AAP का वोट प्रतिशत 


साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. उसका वोट प्रतिशत नोटा से भी कम था. जहां आम आदमी पार्टी को 2019 के चुनाव में 0.48 प्रतिशत वोट मिले थे. हालांकि, पिछले 5 साल में पार्टी के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. 2024 के लोकसभा चुनाव में आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. जिसमें आम आदमी पार्टी को विधानसभा वाइज 4 सीटों पर बढ़त मिली.  


ये भी पढ़ें: 'जो कह रहे 5 साल नहीं चलेगी मोदी सरकार...', विपक्ष पर अमित शाह का तीखा हमला