यूपी: कांग्रेस-महागठबंधन में तकरार के बीच 9 सीटों पर तालमेल, एक-दूसरे ने रखा परिवारों का ख़याल
Lok Sabha Election 2019: बीएसपी-एसपी ने गठबंधन के वक्त एलान किया था कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. इसके बदले में अब कांग्रेस ने मुलायम परिवार के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.
लखनऊ: सियासत के लिए ये कहावत पुरानी है कि कुछ भी स्थाई नहीं होता और जो दिखता है वह पूरी तरह से सच भी नहीं होता. दरअसल, कांग्रेस से सपा-बसपा का गठबंधन नहीं होने के बाद यही संदेश गया कि अब एनडीए (बीजेपी और अपना दल), महागठबंधन (एसपी-बीएसपी) और यूपीए (कांग्रेस, जेएटी और अपना दल कृष्णा) के बीच सूबे की सभी 80 सीटों पर सीधी टक्कर होगी, लेकिन ये पूरा सच नहीं है.
बल्कि चुनाव के एलान के बाद नए किस्म के गठबंधन ने चुनावी बाजार में अपनी जगह बना चुका है. पहला शिष्टाचार वाला गठबंधन है, जिसमें कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी के बदले एसपी-बीएसपी को रिटर्न गिफ्ट दिया है. यूपीए की चेयरपर्सन की सीट रायबरेली और कांग्रेस अध्यक्ष की सीट अमेठी से एसपी-बीएसपी ने उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का एलान किया है, इसके एवज में कांग्रेस ने उन सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है, जिन पर मुलायम परिवार और अजीत सिंह का परिवार चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस ने मुलायम परिवार, अजित सिंह परिवार के लिए मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने एलान किया है कि अगर मायावती लोकसभा चुनाव लड़ती हैं, तो उनके खिलाफ भी उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा.
ये वाला गठबंधन शिष्टाचार वाला गठबंधन है. चुनावी मैदान में पार्टियां इस तरह एक और गठबंधन करती हैं, जिसमें जनता के बीच विरोधी पार्टी से लड़ाई लड़ते हुए दिखाया जाता है, लेकिन गुपचुप गठबंधन किए जाते हैं. ऐसे गठबंधन करने के लिए अपने विरोधी दल के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार उतारे जाते हैं. ये काम दोनों विरोधी दलों के बीच तकरार के बीच प्यार से किए जाते हैं.
अब तक यूपी के चुनावी गठबंधन के गणित से साफ है कि कम से कम सात सीटों पर कांग्रेस और महागठबंधन के बीच लड़ाई नहीं होगी, लेकिन चुनावी एक्सपर्ट की राय है कि आने वाले दिनों में कुछ सीटों पर अंदरखाने एक दूसरे के खिलफ कमजोर उम्मीदवार उतारकर अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश के दांव खेले जाएंगे.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अब तक सूबे में अपने 27 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसी तरह एसपी ने अपने कोटे की 37 सीटों में से 17 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीएसपी ने अपने हिस्से की 38 सीटों में से अभी तक किसी पर उम्मीदवार का एलान नहीं किया है.
यूपी: सपा-बसपा को कांग्रेस का रिटर्न गिफ्ट, महागठबंधन के खिलाफ 7 जगहों से नहीं उतारेगी कोई उम्मीदवार