ओवैसी ने बीजेपी को बताया 'ड्रामा कंपनी', कहा- कांग्रेस कमजोर है इसलिए वह सफल है
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को इसलिए सफलता हासिल है क्योंकि कांग्रेस कमजोर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर अब लड़ने की क्षमता नहीं बची है. वह खत्म होने की कगार पर है.
मुंबई: तीन दिनों बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. राजनीतिक पार्टियां एक दूससे को निशाने पर ले रही हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) भी मैदान में हैं. बुलढाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को निशाने पर लिया.
इस दौरान ओवैसी ने बीजेपी को ‘ड्रामा कंपनी’ बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसलिए सफल है क्योंकि कांग्रेस कमजोर है. उन्होंने कहा, ''ये ड्रामा कंपनी (बीजेपी) सफल है क्योंकि कांग्रेस कमजोर है. यह खत्म होने के कगार पर है, इसके पास लड़ने की क्षमता अब नहीं है. ये कहां थी जब इंदिरा गांधी की तरफ से लाया गए कानून यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) को मोदी सरकार द्वारा खराब और सख्त बनाया गया.’’
A Owaisi, AIMIM: This drama company (BJP) is successful because Congress weakened. It's on the verge of being finished, it doesn't have fighting spirit anymore. Where was it when the law(Unlawful Activities (Prevention) Act)by Indira Gandhi was made dirtier&stricter by Modi govt? pic.twitter.com/x3nyuG9KC1
— ANI (@ANI) October 17, 2019
इसके साथ ही ओवैसी ने कहा, ''आतंकवाद के नाम पर लिस्ट निकाली जाएगी. इस पर किसी का नाम लिखा जाएगा और उसे आतंकवादी घोषित किया जाएगा. उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा, वह कोर्ट तक पहुंचने के काबिल नहीं रह जाएगा. कोर्ट उसे आतंकवादी घोषित कर देगी, इस तरह का कानून लाया गया और कांग्रेस ने उसका समर्थन किया.''
A Owaisi: In the name of terrorism,list will be brought out now. Someone's name will be written on it&he'll be declared a terrorist. His life will be destroyed,he won't be able to approach court.Court will declare him a terrorist, such law has been brought&Congress supported them https://t.co/Bd2jOmpUM1
— ANI (@ANI) October 17, 2019
इस बार ओवैसी का पार्टी करीब 40 सीटों पर पूरा जोर लगा रही है. साल 2014 में मिली जीत से पार्टी खासा उत्साहित है. ओवैसी ने मुस्लिम आरक्षण का दांव भी चला है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि मराठाओं की तरफ मुस्लिमों को भी आरक्षण मिलना चाहिए. औरंगाबाद, नांदेड़, बीड, मुंबई, लातूर और अहमदनगर जैसे ज़िलों पर खास ज़ोर है. गौरतलब है कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
यह भी देखें